नई दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग इलाके में एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी से चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अख्तर राजा (41) और गुलाम रज़ा (25) हैं, दोनों बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं.
ऑटो के इंतजार में खड़े थे तभी लूटा
पुलिस के मुताबिक, 11 अप्रैल की रात IB अधिकारी पहाड़गंज स्थित एक रेस्टोरेंट गए थे. वहीं से दोनों आरोपी उनका पीछा करने लगे. रात करीब 1 बजे जब अधिकारी आरके आश्रम मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी दोनों ने मिलकर उन्हें लूट लिया.
आरोपियों ने वॉलेट छीन लिया
आरोपियों ने अधिकारी से उनका वॉलेट छीन लिया, जिसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID, CGHS कार्ड और करीब 1,500 रुपये नकद थे. मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले.
पहले से थी लूट की प्लानिंग
CCTV फुटेज में एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा दिखा, जिसे ट्रैक कर पुलिस ने अख्तर को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि लूट की योजना उसने और गुलाम रज़ा ने मिलकर बनाई थी. रेस्टोरेंट से अधिकारी का पीछा करते हुए अख्तर ने रज़ा को आरके आश्रम के पास उतारा, जहां रज़ा ने अधिकारी से चाकू दिखाकर लूट की.
सामान बरामद
पुलिस ने गुलाम रज़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अधिकारी का वॉलेट, आधार और वोटर ID कार्ड और 725 रुपये नकद बरामद हुए हैं. साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया चाकू और ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.