scorecardresearch
 

दिल्ली: द्वारका पुलिस ने 23 बच्चों को किया बरामद, फरवरी से गायब हैं 37 नाबालिग

द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस अपने इलाकों के उन बच्चों की भी लिस्ट बना रही है जो शेल्टर होम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों पर अकेले रहते हैं और छोटामोटा काम करके, भीख मांग कर गुजर बसर करते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द्वारका जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • 23 नाबालिग बच्चे किए गए बरामद
  • फरवरी महीने से गायब हैं 37 नाबालिग

दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगभग एक महीने से गायब 37 नाबालिग बच्चों में से 23 को नाबालिग बच्चों को बरामद कर पुलिस ने उनके घरवालों तक पहुंचा दिया है.

बरामद बच्चों में 17 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं. दरअसल द्वारका की पुलिस 'सर्च फ़ॉर मिसिंग चिल्ड्रेन' नाम से एक अभियान चला रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी कोशिश होती है इलाके से गायब हर बच्चे को ढूंढ कर उनके परिवार से मिलाया जाए. इसके लिए हर थाने में एक टीम बनाई गई है, जो गायब बच्चों को खोजने की हर संभव कोशिश करती है.

पुलिस की ये टीम प्रोफेशनल तरीके से बच्चों को खोजने की कोशिश करती है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करती है. आसपास के तमाम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नज़र रखती है. जहां से बच्चे गायब होते हैं. वहां पर अपने मुखबिरों से पुलिस जानकारी लेती है, पोस्टर्स छपवाती है, वाट्सएप ग्रुप में फ़ोटो शेयर करती है और अनाउंसमेंट भी कराती है.

Advertisement

इसके अलावा द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस अपने इलाकों के उन बच्चों की भी लिस्ट बना रही है जो शेल्टर होम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों पर अकेले रहते हैं और छोटामोटा काम करके, भीख मांग कर गुजर बसर करते हैं. पुलिस ने बताया, उनकी कोशिश है कि इन बच्चों को भी उनके घरवालों से मिलवाया जा सके.

 

Advertisement
Advertisement