उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आतिशबाजी की वजह से 40 साल के शख्स की मौत का मामला सामने आया है. आतिशबाजी के लिए बनाई गई नाल में बारूद भरकर प्राइवेट पार्ट के पास धमाका करने पर शख्स मौके घायल होकर जमीन पर जा गिरा था. इलाज के दौरान जिला एमएमजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके में दिवाली देर रात की यह घटना है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घनश्याम स्कूल के पास कुछ युवक खड़े हुए थे. इसी दौरान दो लोग हाथ में थैली लिए वहां से निकलते हैं. तभी स्कूल के पास गली में खड़े उन्हीं युवकों में से एक ने वहां से गुजरने वाले शख्स के पीछे से प्राइवेट पार्ट के करीब आतिशबाजी के लिए बनाई गई नाल से धमाका कर दिया. तेज धमाके के बाद पीड़ित शख्स अचानक से जमीन पर गिर पड़ा. देखें Video:-
बताया गया कि आतिशबाजी की नाल से 40 साल के नाटू उर्फ अफजल अंसारी को गंभीर चोट लग गई थी. पीड़ित के शरीर के काफी खून बह चुका था. आनन फानन में घायल को एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, पीछे से आकर नाल से धमाका करने वाले युवक का नाम प्रदीप (25) है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस कई एंगल पर घटना की जांच में जुटी है.