एक महिला ने चाकूओं से अपनी मां के शरीर पर 100 से अधिक बार हमला किया था. हमले के दौरान महिला ने 7 चाकूओं का इस्तेमाल किया था. महिला ने मां पर अटैक करने के दौरान मां की गर्दन भी काटकर अलग कर दी थी. इस जुर्म के लिए महिला को 21 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद जेल में बंद महिला ने जेलकर्मियों पर भी अटैक कर दिया. महिला ने दो जेल अधिकारियों के बाल उखाड़ दिए.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली जेसिका कैमिलरी (Jessica Camilleri) ने 2019 में बेहद नृशंस तरीके से अपनी मां रीता की हत्या की थी. लेकिन अब उसने सिडनी की सिल्वरवाटर जेल के दो अधिकारियों पर हमला किया और उनके बाल उखाड़ दिए. इस जुर्म के लिए 21 दिसंबर को बरवुड लोकल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनकी पेशी की गई. इस दौरान कोर्ट ने जेल अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में उन्हें दोषी करार दिया.
पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया
इससे पहले जेसिका ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया था. जेसिका ने पहला हमला पिछले साल अगस्त में, वहीं दूसरा हमला अक्टूबर में किया था. जेल का गेट बंद करने को लेकर जेसिका की अधिकारियों से भिड़ंत हो गई थी. इन दोनों ही अपराधों में जेसिका को और सात साल की सजा हो सकती है. 3 फरवरी 2022 को अब इस मामले की सुनवाई होगी.
जेसिका ने अपनी मां की 2019 में बेहद नृशंस तरीके से हत्या की थी. 100 से ज्यादा बार चाकू घोंपने के आरोप में वह दोषी सिद्ध हुई थी. इसके बाद उन्हें सिल्वरवाटर जेल में दो दशक कारावास की सजा सुनाई गई थी.
इस मामले ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं. तब जज हेलेन विल्सन ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस मामले को तब जघन्य करार दिया था. जेसिका ने तब मां के शरीर के कई हिस्सों को काटकर अलग कर दिया था. बताया जाता है कि घटना से पहले मां और बेटी में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था. वहीं बेटी Mental disorder से भी जूझ रही थी.