scorecardresearch
 

दरभंगा: शराब माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कौ रौंदा, इलाज के दौरान मौत

दरभंगा में एक शराब माफिया ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो से रौंदकर भाग गया. जवान ने शराब से लदी गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी. पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
X
गाड़ी से 200 मीटर तक घिसटता रहा पुलिसकर्मी. (सांकेतिक तस्वीर)
गाड़ी से 200 मीटर तक घिसटता रहा पुलिसकर्मी. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी
  • पर्याप्त संख्या में नहीं थे पुलिसकर्मी
  • एक गिरफ्तार 2 माफिया मौके से हैं फरार

बिहार के दरभंगा जिले में एक शराब माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर शराब से लदी हुई स्कॉर्पियो चढ़ा दी. तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी देखकर जवान को कुछ शक हुआ, जब उसने रोकने की कोशिश की, तभी शराब तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर जवान को कुचल दिया. गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. 

दरअसल जब दरभंगा के केवटी थाना की पुलिस देर रात गस्ती में अपने थाने के पास सड़क से गुजरनेवाले वाहनों की जांच में लगी थी, तभी शराब से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस पुलिस को नजर आई. जब गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. वहीं गाड़ी रोकने के लिए खड़े जवान शफी-उर-रहमान, गाड़ी की चपेट में आ गए. 

शराब बंदी वाले बिहार में शराब माफिया न सिर्फ सरकार के दावों की हवा निकालकर शराब का काला करोबार कर रहे हैं, वहीं धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. ऐसी वारदातों के सामने आने के बाद लगता है कि शराब माफिया खुद की अपनी सरकार चला रहे हैं. हालात ऐसे बन रहे हैं, कि वे पुलिसकर्मियों तक को निशाना बनाने लगे हैं. 

बिहार: सीतामढ़ी में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, SI की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल

Advertisement

200 मीटर तक घिसटता रहा जवान

शराब माफिया की गाड़ी की चपेट में आकर पुलिसकर्मी करीब 200 मीटर तक घिसटता रहा. गाड़ी के आगो बहुत से ट्रक पार्ट हुए थे, रास्ता न होने की वजह से माफियाओं ने गाड़ी रोक दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने दौड़ाकर स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया, अन्य तस्कर, अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए. 

आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी जवान को केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहीं प्राथमिक इलाज कर तत्काल उसे डीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुचने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

वारदात के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ एसपीडीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह पूरा केस हत्या का है. शराब से लदी स्कॉर्पियो सवार ने जानबूझकर भागने की कोशिश की, जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई. एक शख्स की गिरफ्तारी हो गई है, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया हैै.

 

वारदार में इस्तेमाल स्कॉर्पियो.

सहकर्मी की मौत से बौखलाए पुलिस जवान

पुलिसकर्मी की मौत के बाद से ही थाने के अन्य पुलिसकर्मी अपने थाना अध्यक्ष से नाराज हैं. नाम ना जाहिर करने की शर्त पर उनका कहना है कि जब शराब की खेप की आने की गुप्त सूचना थी, तब उसे पकड़ने के लिए व्यापक तैयारी क्यों नहीं की गई. सिर्फ खाना-पूर्ति के लिए उनके एक साथ की जान चली गई. 

शराब माफिया ले रहे पुलिस की जान!

Advertisement

दरअसल पुलिस को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ऑटो से शराब की खेप जानी है. ऐसे में थाने के पास पुलिसकर्मी चेकिंग में लगे थे. तभी शराब माफियाओं को इसकी भनक लगी, उन्होंने स्कॉर्पियो ले लिया. जब जवानों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो एक जवान के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी. तेज रफ्तार की वजह से बाकी पुलिकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. एक ग्रामीण ने कहा कि सरकार बिहार में शराब बंदी की बात कहती है लेकिन पहले लोग शराब पी कर जान देते थे, अब शराब माफिया पुलिस की ही ले रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement