scorecardresearch
 

गाजियाबाद पुलिस ने खोली 40 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, 'ऑपरेशन दस्तक' शुरू

गाजियाबाद पुलिस ने 40 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट निकाली है. ये सभी अपराधी हत्या, लूट, डकैती जैसे बड़े जुर्म में शामिल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement
X
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू (Photo Aajtak)
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू (Photo Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन दस्तक' शुरू
  • पुलिस ने 40 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट निकाली
  • पुलिस इनके घर जाकर हर तरह की जानकारी जुटा रही है

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस संबंध में 40 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. पुलिस द्वारा उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. इनमें 27 अपराधी ऐसे हैं जो गाजियाबाद के रहने वाले हैं और दिल्ली में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. 

गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि इस ऑपरेशन दस्तक के तहत जिले के 40 अभ्यस्त कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रशीट खोली गई है. जिसमें 27 गाजियाबाद के अलावा 13 अन्य अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. ये अपराधी 07 हत्या, 22 लूट, 11 चोरी की वारदात में शामिल रहे हैं. 

अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर 

पुलिस के मुताबिक अबतक 380 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है. जनपद में पिछले 10 साल यानी 2010 के बाद प्रचलित की गई. हिस्ट्रीशीट से संबंधित अपराधियों के सत्यापन हेतु जनपद में ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है. इसमें हर अपराधी के मोहल्ले के घर में पुलिसकर्मी जाएगा. उसका वर्तमान व्यवसाय, आय का स्रोत, मोबाइल नंबर, वर्तमान आम सोहरत, वर्तमान स्थिति, घर का फोटो आदि से अवगत कराएंगे. 

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू (Photo Aajtak)
गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू

पुलिस का कहना है इससे अपराधियों के नेटवर्क पर आसानी पहुंचा जा सकता है. पुलिस को बड़े मामले सुलझाने में आसानी तो होगी ही साथ ने अपराधिक छवि वालों पर आसानी ने नजर भी रखी जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement