scorecardresearch
 

नोएडा: गौ हत्या करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

नोएडा में पुलिस और गौ हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया हालांकि इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.

Advertisement
X
 गौ हत्यारा
गौ हत्यारा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिप्रा मोड के पास हुई मुठभेड़
  • बदमाश शेखर पर दर्ज हैं गौ हत्या के कई मामले

गौ हत्या का आरोपी नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. इस बदमाश पर ₹ 25000 का इनाम घोषित था. सेक्टर 58 पुलिस ने शिप्रा कट के पास मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश शेखर को गोली लगी है.

यह बदमाश शेखर हापुड़ का रहने वाला है. बताया जा रहा है शेखर गोकशी और गौ हत्या के कई मामले में शामिल रहा है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश के कब्ज़े से दो धारदार हथियार और अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उसके पैर में गोली लगी है. जबकि उसके एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया है उसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.

नोएडा पुलिस

वहीं, नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शेखर नाम का बदमाश सेक्टर-58 से गौ हत्या के मामले में वांटेड चल रहा था. इस बदमाश पर कई गंभीर मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस बदमाश के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement