छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी फांसी के फंदे से झूल गए. मामला अंबिकापुर के स्टेट बैंक मुख्य शाखा के ठीक पीछे का है.
जानकारी के मुताबिक, विवेक गुप्ता एक निजी कंपनी में कर्मचारी था और उसकी पत्नी श्वेता गुप्ता गृहणी थी. दोनों की शादी के 20 वर्ष हो चुके थे, लेकिन उनकी संतान नहीं थी. जिस मकान के सेकंड फ्लोर में पति-पत्नी रहते थे, ठीक उसके नीचे मृतक के भाई का परिवार रहता था. बुधवार से दोनों पति-पत्नी घर से बाहर नहीं निकले और घर के अंदर का दरवाजा बंद था.
परिजनों को यूं हुआ अनहोनी का अंदेशा
दरअसल, शुक्रवार की शाम मृतक के परिजनों को दुर्गंध आने लगी, इससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ. जब परिजन घर के ऊपर जाकर देखे तो कमरे के अंदर का दरवाजा बंद था. अनहोनी होने की आशंका होने पर परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंचकर दरवाजा को तोड़ घर के अंदर गई तो सभी के होश उड़ गए. पत्नी का शव रसोई घर में फांसी के फंदे से झूल रहा था, जबकि पति ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
इधर दंपति की आत्महत्या की सूचना मिलने पर सीएसपी पुष्कर शर्मा एवं थाना प्रभारी राहुल तिवारी टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वही दंपति ने आत्महत्या क्यों की, इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
घरवालों ने बताया कि दो-तीन दिनों से घर के सदस्य दिखाई नहीं दे रहे थे और घर भी अंदर से लॉक था. सूचना मिलने पर हम फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और अंदर से बंद दरवाजे को हमने तोड़ा. पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में खुदकुशी की थी. हमें सुसाइड नोट भी मिला है. इसकी जांच हम कर रहे हैं.
इनपुट-अंबिकापुर से सुमित सिंह की रिपोर्ट