प बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने 2 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर चार मवेशियों के साथ गंगा नदी पार कर बांग्लादेश जाने की फिराक में थे. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 78 वीं बटालियन ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बीएसएफ के मुताबिक, 20 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे खुफिया जानकारी मिली थी कि भारतीय तस्कर 4 मवेशियों के साथ सोवापुर टीपी के पार चर एरिया से मवेशी पार कर बांग्लादेश जाने वाले हैं. इसके बाद बोट पैट्रोलिंग पार्टी ने सर्चिंग अभियान चलाया.
दोनों तस्कर मालदा के रहने वाले
सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने चर के नदी वाले इलाके में कुछ तस्करों के साथ मवेशियों को देखा. इसके बाद जवानों ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ ने इस दौरान 4 मवेशी भी बरामद किए. बीएसएफ के मुताबिक, तस्करों की पहचान मसूद राणा और आमिर शेख के तौर पर हुई है. दोनों मालदा के रहने वाले हैं.
10000 रु में थी डील
तस्कर ने बताया कि वह अनवर शेख नाम के शख्स से देयोनापुर में मिला था. अनवर ने कहा था कि उसे 4 मवेशियों को बांग्लादेश भेजने पर 10000 रु मिलेंगे. उसे ये मवेशी बांग्लादेश में मास्टर शेख के पास भेजने थे. तस्कर ने बताया कि वे जब तस्करी की योजना बनाते थे, तो बीएसएफ की सतर्क ड्यूटी को देखकर हिम्मत नहीं होती थी. ऐसे में शनिवार को जैसे ही मवेशियों को तस्करी के लिए नदी में डाला, बीच नदी में उन्हें बीएसएफ ने पकड़ लिया. भारतीय तस्करो को पुलिस स्टेशन वैष्णवनगर में सौंप दिया गया है.