scorecardresearch
 

बिहार: घायल के पास खड़े होकर पुलिस वालों ने लगाए ठहाके, क्या है मामला?

अररिया में एक स्थानीय पत्रकार को अपराधी ने गोली मार दी. गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement
X
अररिया में फायरिंग के आरोपी का इलाज
अररिया में फायरिंग के आरोपी का इलाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अररिया में स्थानीय पत्रकार को मारी गोली
  • आरोपी को लोगों ने पीटा, अस्पताल ले जाया गया

बिहार के अररिया (Araria Firing) में अपराधी ने एक स्थानीय पत्रकार को गोली मार दी. घायल पत्रकार को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. वहीं गोली चलाने के आरोपी को लोगों ने दबोच लिया.

भीड़ ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की. घायल हालत में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल के पास खड़े होकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में रविवार शाम को स्थानीय पत्रकार बलराम विश्वास को एक हमलावर ने गोली मार दी. गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गए शख्स का नाम सुमन बताया जा रहा है. 

घायल के पास पुलिस वालों ने लगाए ठहाके

घायल हालत में आरोपी सुमन को पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. घायल के इलाज के दौरान कुछ पुलिसकर्मी ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल 

हालांकि, ठहाके पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने कहा- इतने खुश क्यों हैं पुलिस वाले? तो एक अन्य यूजर ने लिखा- इस घटना पर शर्मिंदा होने के बजाय ये खिलखिला कर हंस रहे हैं. कुछ यूजर्स ने पुलिसवालों की हंसी को अमानवीय बताया है. 

 

वहीं घटना को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ये मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपी की पिस्टल बरामद कर ली गई है.

इस वारदात के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मधुबनी में पत्रकार अविनाश झा की हत्या के बाद अब अररिया में एक और पत्रकार को गोली मारी गई. कोई इसे जंगलराज कहेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उस पर जुर्माना लगा देंगे. 

रिपोर्ट- अमरेंद्र कुमार सिंह

Advertisement
Advertisement