scorecardresearch
 

MP: सूदखोर महिलाओं से परेशान होकर पूरे परिवार ने खाया था जहर, अब पांचवें सदस्य की भी मौत

सामूहिक आत्महत्या मामले में पांचवीं मौत हो गई है. परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार से लेकर अब तक परिवार के एक-एक कर 5 सदस्यों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
संजीव जोशी का पूरा परिवार (फाइल फोटो)
संजीव जोशी का पूरा परिवार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार को पूरे परिवार ने खाया था जहर
  • एक-एक करके पांचों सदस्यों की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामले में पांचवीं मौत हो गई है. परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. शुक्रवार से लेकर अब तक परिवार के एक-एक कर 5 सदस्यों की मौत हो चुकी है. सूदखोर महिलाओं से परेशान होकर परिवार के 5 लोगों ने जहर खाया था.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को भोपाल के जोशी परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाया था. शुक्रवार को घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य नंदिनी और सबसे छोटी सदस्य पूर्वी जोशी की मौत हुई. इसके बाद शनिवार को परिवार की बड़ी बेटी ग्रीष्मा ने दम तोड़ा. फिर रविवार को परिवार के मुखिया संजीव की मौत हुई थी.

आज सोमवार को घर की आखिरी सदस्य और संजीव की पत्नी अर्चना जोशी की भी मौत हो गई. परिवार के पांच सदस्यों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बबली, उसकी बेटी रानी के अलावा उर्मिला और प्रमिला नाम की कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

क्या है पूरा मामला

भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक संजीव जोशी ने अपनी दो बेटियों ग्रीष्मा और पूर्वी, पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के साथ जहर पी लिया था. इस सामूहिक आत्महत्या के लिए मैकेनिक और उसके परिवार ने कुछ लोगों को ज़िम्मेदार बताया था जो सूदखोरी का काम करते हैं और पैसा वापस लेने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे.

Advertisement

परिवार के पांच सदस्यों ने जब जहर खाया था, तो पूरी प्रदेश सरकार हिल गई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 'सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण भोपाल में घटितघटना ह्रदय विदारक है. यह असहनीय है, इसे गंभीरता से लेकर अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त अभियान चलाएगी'.

  

 

Advertisement
Advertisement