scorecardresearch
 

एमपी: वहशी हो गया था शख्स, तबतक मारता रहा चाकू जबतक टूट न गया...

घटना भोपाल के बागसेवनिया इलाके की है. यहां हितेश नाम के एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाले अनिल शिंदे की चाकू से वार करके हत्या कर दी. आरोपी के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने तबतक वार करना बंद नहीं किया जब तक कि चाकू टूट नहीं गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक, आरोपी का पुराना किराएदार रह चुका है
  • अपनी मां के चरित्र पर सवाल उठाने से खफा था आरोपी
  • परिवार पर जादू टोना करवाने का भी था शक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स ने अपने पुराने किरायेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी है. आरोपी को अपनी मां के चरित्र पर मृतक के द्वारा सवाल उठाना नागवार गुजरा था, इसके अलावा उसे ये भी शक था कि मृतक, उसके परिवार पर जादू टोना भी करता है. 

घटना भोपाल के बागसेवनिया इलाके की है. यहां हितेश नाम के एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाले अनिल शिंदे की चाकुओं से कई वार करके हत्या कर दी. मृतक इससे पहले आरोपी के ही यहां किरायेदार के रूप में भी रह चुका था. आरोपी के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने तब वार करना बंद नहीं किया जब तक कि चाकू टूट नहीं गया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. हालांकि बाद में इलाके के लोगों की निशानदेही पर आरोपी हितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड पर 'आजतक' से बात करते हुए एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि 'आरोपी हितेश से शुरुआती पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक मृतक अनिल शिंदे द्वारा आरोपी की मां के चरित्र पर सवाल उठाए जाते थे जिससे हितेश बेहद नाराज रहता था और काफी समय से वो अनिल को मारना चाहता था.

Advertisement

इसके अलावा आरोपी को इस बात का भी शक था कि मृतक अनिल ने उसपर और उसके परिवार के अन्य लोगों पर जादू-टोना किया हुआ है. ध्यान देने की बात है कि आरोपी ने इंजीनियरिंग की डिग्री भी ले रखी है'. 

 

Advertisement
Advertisement