scorecardresearch
 

Karnataka: डिनर पार्टी में चिकन पीस को लेकर दोस्तों में झगड़ा, एक की चाकू घोंपकर हत्या

कर्नाटक के बेलगावी जिले के यरगट्टी कस्बे के बाहर एक डिनर पार्टी में चिकन पीस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक विनोद मलशेट्टी की हत्या उसके दोस्त विट्ठल हरुगोप्प ने की. दोनों नशे में थे और चिकन कम मिलने पर बहस शुरू हुई जो जानलेवा बन गई. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

Advertisement
X
 चिकन पीस को लेकर मर्डर (Photo: Representational )
चिकन पीस को लेकर मर्डर (Photo: Representational )

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक डिनर पार्टी के दौरान मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. यह घटना यरगट्टी कस्बे के बाहरी इलाके में हुई, जहां हाल ही में शादीशुदा अभिषेक कोप्पड़ ने अपने खेत में दोस्तों के लिए डिनर पार्टी रखी थी.

डिनर के दौरान विनोद मलशेट्टी (30) और उसका दोस्त विट्ठल हरुगोप्प चिकन के पीस को लेकर आपस में उलझ गए. आरोप है कि विट्ठल को लगा कि विनोद को ज्यादा चिकन दिया गया है और उसे कम मिला. इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हुई.

मामूली विवाद पर हत्या

दोनों नशे की हालत में थे और देखते ही देखते बहस हिंसक हो गई. गुस्से में आकर विट्ठल ने विनोद के पेट में चाकू घोंप दिया. गंभीर रूप से घायल विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मुरगोडा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विट्ठल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सभी लोग शराब के नशे में थे और चिकन पीस को लेकर बहस हुई थी. बहस ने हिंसक रूप ले लिया और हत्या हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. यह घटना एक बार फिर बताती है कि नशे और मामूली विवाद किस तरह जानलेवा साबित हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement