दिल्ली के उत्तम नगर होली चौक इलाके में एक जनाजे में शामिल होने आए लोगों के बीच कुछ बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और आरोपी फरार हो गए. वहीं युवक को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश में भी की लेकिन आरोपी बदमाशों ने हवा में देसी कट्टा लहरा दिया. जिससे लोग डर गए और युवक की मदद को कोई भी आगे नहीं आया.
यह मामला है दिल्ली के द्वारका उत्तम नगर होली चौक इलाके का जहां पर किसी युवक का जनाजा उठ रहा था और शोक का माहौल था. उस जनाजे में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे. ऐसे में एक युवक मदद की गुहार लगाता हुआ जनाजे की तरफ दौड़ता हुआ आया. जहां उसके पीछे हाथों में लकड़ी की पटरी और फट्ठे लेकर कुछ बदमाश वहां पहुंचे और जनाजे के पास ही बदमाशों ने पीड़ित युवक को दबोच लिया और उस पर ताबड़तोड़ लकड़ी की पटरी और फट्ठों से वार कर दिया.
ऐसे में जनाजे में शामिल होने वाले लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर हवा में लहरा दिया. जिससे लोग पीछे हट गए और फिर बदमाशों ने युवक को बेरहमी से लहूलुहान कर दिया और वहां से चले गए. हैरानी तो तब हुई जब इन बदमाशों के जाने के बाद लोग इस घायल युवक को मूकदर्शक बनकर देखते रहे.
वहां मौजूद किसी भी शख्स का दिल नहीं पसीझा और ना ही किसी ने उस घायल युवक को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत उठाई. अलबत्ता भीड़ में कुछ लोग घायल युवक का वीडियो बनाते रहे और कुछ लोग उस घायल से उसका नाम और पता पूछने में लग गए. ऐसे में एक व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश भी की तो लोगों ने उसे रोक दिया और लोग पुलिस का इंतजार करते रहे. वारदात के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम अंकित है और वह विकास नगर का रहने वाला है और होली चौक दाल मिल रोड पर उसकी दुकान है. उसने घायल अवस्था में लोगों को बताया कि उसकी दुकान से बदमाश गल्ला छीन रहे थे. जिसका उसने विरोध किया था जिसके बाद उन बदमाशों ने उसे मारने की कोशिश की और वह जान बचाकर वहां से भाग निकला. लेकिन इन बदमाशों ने उसका पीछा कर होली चौक पर उसे लहूलुहान कर दिया.
फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे बदमाशों का पता चल सके.