scorecardresearch
 

कर्नाटक में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 13 लोगों की मौत

कर्नाटक के हावेरी में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी लोगों एक मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

कर्नाटक के हावेरी में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. 

पुलिस बताया कि पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.  टक्कर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई शव उसमें फंस गए हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फिलहाल मृतकों को निकालने का काम कर रहे हैं. पुलिस पीड़ितों की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

दर्शन कर लौट रहे थे सभी लोग

शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि पीड़ित शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुका में होलेहोन्नूर के पास एम्मीहट्टी गांव के रहने वाले थे. वह बेलगावी जिले के चिंचली मायाम्मा मंदिर के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे.

हादसे में 2 बच्चों की भी मौत

पुलिस बताया कि सुबह-सुबह पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चें भी शामिल हैं. टक्कर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई शव उसमें फंस गए हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फिलहाल मृतकों को निकालने का काम कर रहे हैं. पुलिस पीड़ितों की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

Advertisement

हावेरी के एसपी ने अंशु कुमार ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में एक ही परिवार के 15 लोग सवार थे जो चिंचली मायाका मंदिर से देवी मां के दर्शन कर अपने घर शिवमोगा लौट रहे थे. हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दौरान तेज रफ्तार उनके टेंपो ट्रैवलर ने सड़क किनारे खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी. ट्रैवलर में सवार 15 लोगों में से 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे और 7 महिलाएं भी शामिल हैं. जिनकी उम्र लगभग 2-4 साल बताई जा रही है. वहीं, चार और यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 2 का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है.

'तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा'

पुलिस की माने तो ये हादसा तेज रफ्तार की कारण हुआ है. पुलिस ने यह भी कहा कि दुर्घटना में बचे लोगों का बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम शवों को टेंपो ट्रैवलर गाड़ी में फंसे शवों को निकाल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement