scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को नेकेड कर पीटा, वीडियो किया वायरल

Woman Victim
  • 1/5

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 24 वर्षीय एक महिला के ससुराल वालों ने ऐसा जुल्म किया जिसे देख लोगों की रुह कांप गई. ससुरालवालों ने महिला को नग्न कर उसे बुरी तरह पीटा और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, दहेज की वजह से महिला को प्रताड़ित किया गया.

dowry case.
  • 2/5

पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए मामले की जानकारी दी है. शनिवार को यह मामला संज्ञान में आया. महिला के चाचा ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि महिला के ससुरालवालों ने बेदर्दी से उसकी नग्न कर पिटाई की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

odisha police.
  • 3/5

पुलिस ने महिला के चाचा की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. निकिराई पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर काबुली बारिक का कहना है कि कोरुक गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन महिला के परिवारवालों ने उनकी एक ना सुनी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Odisha police.
  • 4/5

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसे प्रताड़ित किया था. वह लोग कई दिनों से दहेज को लेकर दबाव बना रहे थे. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

police.
  • 5/5

इंस्पेक्टर बारिक ने बताया कि पीड़ित महिला के ससुराल वाले गांव से भाग गए हैं और अपराधियों का शिकार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है. जल्द ही अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement