राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़े भाई को जमीन का थोड़ा सा टुकड़ा इतना प्यारा हो गया कि उसने अपने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला. आरोपी भाई दिमान सिंह, अपने परिजनों के साथ मिलकर छोटे भाई पप्पू के घर गया. वहां जाकर पप्पू पर लाठी डंडे बरसाये और महिलाओं के साथ बदसलूकी की और वहां से फरार हो गया.
राजाखेड़ा उपखण्ड के वार्ड 7 में स्थित मुन्ना कॉलोनी में बुधवार रात जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में मामूली कहा सुनी हो गयी जिसके बाद दिमान सिंह ने पप्पू को मार दिया. मृतक पप्पू के पुत्र मनोज ने बताया कि उसके पिता के भाई दिमान की उनकी जमीन पर काफी समय से बुरी नज़र थी जिसको लेकर पीड़ित ने राजाखेड़ा थाने पर पूर्व में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
दिमान सिंह, पीड़ित की जमीन के रास्ते को अवरुद्ध करने की मंशा से निर्माण कार्य कर रहा था. जब पप्पू ने इसके लिए मना किया तो दिमान अपने पुत्र रामकिशोर, सीताराम, रोहित सहित करीब एक दर्जन भर लोगोंं के साथ पप्पू के घर आया.
सभी आरोपियों ने पप्पू को घर से बाहर निकाला और सड़क पर घसीट लाये, फिर बुरी तरह लाठी डंडे से मार मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पप्पू को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
घटना की गम्भीरता को देखते हुए राजाखेड़ा थाना पुलिस के साथ दिहोली थाना पुलिस, मनिया थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पत्नी ईश्वर देवी ने दिमान सिंह सहित एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
राजाखेड़ा थाने के एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि आज हाट मैदान में धोबियो के मोहल्ले में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे. वहां काफी भीड़ थी, भीड़ को हटाकर देखा तो एक आदमी बेहोश पड़ा था जिसका नाम पप्पू उम्र करीब 55 साल के करीब थी. उसे अस्पताल पहुंचाया तो चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी है.