scorecardresearch
 

व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चन्दौसी इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के बारे में व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश डालने को लेकर हंगामा मचने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ के साथ ही इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश में संभल जिले की घटना
उत्तर प्रदेश में संभल जिले की घटना

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चन्दौसी इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के बारे में व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश डालने को लेकर हंगामा मचने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ के साथ ही इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अल्पसंख्यक महिलाओं के बुर्के, अधिक बच्चे पैदा करने और तीन तलाक से सम्बन्धित एक आपत्तिजनक संदेश व्हाट्सऐप पर पोस्ट किया था. यह पोस्ट वायरल होने के बाद ही इलाके में हंगामा हो गया.

पुलिस ने बताया कि इस पोस्ट की जानकारी फैलने पर समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार रात हंगामा किया. इसके बाद शहर इमाम मुहम्मद नाजिम की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Advertisement
Advertisement