हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में पुलिस ने एक युवक को अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बिताए गए अंतरंग पलों का वीडियो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और आईटी कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय युवक का नाम बी. रूपेश है. वह गुंटूर जिले के ताड़ापल्ली इलाके का रहने वाला है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई थी. दोनों में पहले दोस्ती फिर प्यार हो गया. यह बात शादी तक पहुंच गई. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और शारीरिक संबंध बना लिए. यह सिलसिला चलता रहा.
इसी बीच रूपेश के व्यवहार में बदलाव आने लगा. वह युवती को आए दिन परेशान करने लगा था. इसीलिए अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवती ने उससे दूरियां बना लीं. कुछ दिनों बाद उसने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी शुरु कर दी. इसी बीच उसकी किसी दूसरे लड़के शादी हो गई. यह बात रूपेश को नागवार गुजरी. वह पीड़िता को धमकी देने लगा.
पुलिस के मुताबिक, पूर्व प्रेमिका को अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. धमकी से जब बात नहीं बनी तो उसने अपने साथ बिताए प्रेमिका के अंतरंग पलों को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. उसकी सीडी बनाकर उसके ससुराल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.