scorecardresearch
 

शेयर ट्रेडिंग से अच्छे रिटर्न का वादा और 65 लाख की लूट... साइबर ठगों ने ऐसे लगाया चूना

नवी मुंबई के कलंबोली के एक व्यक्ति से 65 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग से अच्छा रिटर्न देने का वादा करके पीड़िता के साथ धोखाधड़ी की है.

Advertisement
X
नवी मुंबई के कलंबोली के एक व्यक्ति से 65 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
नवी मुंबई के कलंबोली के एक व्यक्ति से 65 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

नवी मुंबई के कलंबोली के एक व्यक्ति से 65 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग से अच्छे रिटर्न देने का वादा करके पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है. इस मामले की जांच की जा रही है.

नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग योजना के तहत इस साल मई से अगस्त के बीच पीड़ित व्यक्ति से विभिन्न खातों में 65 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए, लेकिन आरोपियों ने वादा किया गया प्रॉफिट रिटर्न कभी नहीं दिया.

इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड गैंग के चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने दिल्ली से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में शामिल एक गिरोह का हिस्सा थे. दिल्ली के महरौली इलाके सेगिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साजिद खान (22), समीर खान (24), परवेज खान (25) और नदीम चौधरी (21) के रूप में हुई है.  

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, आरोपियों में से एक ने बैंक अधिकारी बनकर उससे फोन पर संपर्क किया और उसके क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की पेशकश की थी. इसके बाद पीड़ित को एक वेबसाइट पर अपने बैंक का विवरण भरने के लिए कहा गया.

पुलिस ने ऐसे सॉल्व किया केस, यूं पकड़े गए आरोपी

इसके बाद एक आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बनाई और उसके खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए. इसके पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन लॉग का विश्लेषण किया. 

बैंक से संपर्क कर उस एटीएम का पता लगाया, जहां से आरोपियों ने पैसे निकाले थे. इसके बाद एक आरोपी साजिद का पता चल गया, जो कि छतरपुर में रहता है. स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य को धर दबोचा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement