
झारखंड के साहेबगंज में सीआरपीएफ के एक जवान को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया. साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम साफ कर दी. पीड़ित जवान को जब इस बात का पता चला तो उसने साहेबगंज के नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित जवान की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है.
मामला साहेबगंज के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुराने साहेबगंज के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राजू ताती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में है. साहेबगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में उसका खाता है. मगर उसकी जानकारी के बगैर उसके बैंक अकाउंट से मार्च महीने में 27 तारीख से लगातार राशि की निकासी की जा रही है. अब तक उसके खाते से 3,21,000 रुपये निकाले जा चुके हैं.
इस बात की जानकारी उसे तब हुई, जब वह पैसे निकालने के लिए एटीएम में गया था. खाते का बैलेंस देखते ही उसके होश उड़ गए. अब वो परेशान था कि उसके खाते से इतनी बड़ी रकम बिना उसकी जानकारी कैसे निकाली गई. सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसका मोबाइल गुम हो गया था. उसी मोबाइल का नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक है.

अब उसे अंदेशा है कि उसी सिम का इस्तेमाल बैंक से रुपये निकालने के लिए किया जा रहा है. क्योंकि ओटीपी उसी नंबर पर आता है. उसने इसके पीछे किसी साइबर अपराधी का हाथ होने की आशंका जताई है. पीड़ित अब शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है.
नगर थाना प्रभारी अनंत कुमार आर्य ने बताया कि सीआरपीएफ जवान की शिकायत मिली है. उनसे और भी जानकारियां मांगी गई हैं. जैसे ही पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाएंगी. इस मामले में आगे उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः