scorecardresearch
 

युवती ने तोड़ी दोस्ती तो युवक ने फेक अकाउंट बनाकर पोस्ट किए अश्लील मैसेज

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक आईटी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर एक युवती का फेक अकाउंट बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेज रहा था. साथ ही वह युवती को भी परेशान करता था. आरोपी युवती को नंबर बदलकर-बदलकर धमकी भी दिया करता था.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक आईटी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर एक युवती का फेक अकाउंट बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेज रहा था. साथ ही वह युवती को भी परेशान करता था. आरोपी युवती को नंबर बदलकर-बदलकर धमकी भी दिया करता था.

पुलिस के मुताबिक अमन सिंह नाम का शख्स पेशे से आईटी इंजीनियर है. उसने आईटी में बी.टेक किया है. वह एक कंपनी में अच्छी पोस्ट पर तैनात है. पिछले साल अक्टूबर में कॉलेज फेस्टिवल के दौरान अमन की मुलाकात एक लड़की से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. लेकिन कुछ समय बाद ही युवती ने अमन से दोस्ती खत्म कर दी थी.

यह बात अमन को नागवार गुजरी. इसके बाद वह फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए लड़की को अश्लील मैसेज भेजने लगा. इतना ही नहीं अमन ने पीड़ित लड़की का एक फेक अकाउंट बनाया और फिर युवती के तमाम दोस्तों और परिवारवालों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेज दी.

Advertisement

इसी अकाउंट पर अमन अश्लील मैसेज भेजने लगा. अश्लील पोस्ट शेयर करने लगा. अमन की इस हरकत से लड़की के चरित्र पर सवाल उठने लगे. युवती काफी परेशान रहने लगी. बाद में अमन ने मोबाइल एप के जरिए अलग नंबरों से युवती को मैसेज और धमकी भरे कॉल करने शुरु कर दिए.

पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से एसएमएस और फोन किए गए वो इंटरनेशनल नंबर है. सर्विलांस और सीडीआर के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो अमन की पहचान कर ली गई.

युवती को वही परेशान कर रहा था. पुलिस ने अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अमन आईटी इंजीनियर है. उसे कम्प्यूटर और मोबाइल तकनीक के बारे में जानकारी है. जिसका इस्तेमाल वो लड़की को परेशान करने के लिए कर रहा था.

पूछताछ में अमन ने बताया कि वह पीड़िता को बहुत पसंद करता था लेकिन जब उसने दोस्ती तोड़ दी तो उसने पीड़िता से बदला लेने की ठान ली. इसलिए उसने युवती को बदनाम करने की यह खौफनाक साजिश रची. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement