ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वेबसाइट के जरिए महंगे फोन को सस्ते में बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद कस्टमर को मोबाइल का खाली डिब्बा भेज देते थे. पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपियों ने अब तक करीब 500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.
ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश
इस पूरे गैंग का पर्दाफाश तब हुआ जब जनकपुरी पुलिस को जानकारी मिली कि जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के विशाल टावर में कुछ लोग ऑफिस बना कर ठगी का धंधा चला रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान तीन लोग मिले जो लोगों को फोन कर 75 हजार रुपए का फोन 25 हजार रुपये में देने की बात कह रहे थे. पुलिस ने बताया कि लोग इनकी बातों पर यकीन करें, इसके लिए ये लोग किसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का नाम भी ले रहे थे. लोगों से कह रहे थे कि ये जबरदस्त छूट वेबसाइट की ओर से दी जा रही है.