scorecardresearch
 

जेल में गुंडाराज: कैदी को नंगा कर पीटा, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बठिंडा सेंट्रल जेल के अंदर कई कैदी पहले एक कैदी को अपनी सेल में बुलाते हैं. उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई करते हैं. कैदी इतने बेखौफ है कि जेल के अंदर बकायदा पूरी वारदात का वीडियो बनाया जाता है.

Advertisement
X
बठिंडा सेंट्रल जेल की घटना
बठिंडा सेंट्रल जेल की घटना

पंजाब की बठिंडा जेल में एक कैदी से मारपीट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आए जेल प्रशासन ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में दो जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बठिंडा सेंट्रल जेल के अंदर कई कैदी पहले एक कैदी को अपनी सेल में बुलाते हैं. उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई करते हैं. कैदी इतने बेखौफ है कि जेल के अंदर बकायदा पूरी वारदात का वीडियो बनाया जाता है. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है.

नेता को गोली मारने के केस में बंद
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 26 जनवरी का है. पीड़ित कैदी रणधीर सिंह एक बीजेपी नेता को गोली मारने के केस में जेल में बंद है. उसे नंगा करके पिटाई कर रहे कैदी भी इस बात का जिक्र कर रहे हैं. उसे उसके जुर्म के लिए कानून हाथ में लेकर सजा दे रहे हैं. इस दौरान जेलकर्मी नदारद हैं.

Advertisement

परिवार में डर और गुस्से का माहौल
पीड़ित के चाचा अमरजीत सिंह ने कहा कि ये घटना जेल के अंदर 26 जनवरी की शाम बजे हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए उनके एक रिश्तेदार के पास पहुंचा, तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद से पूरे परिवार में डर और गुस्से का माहौल है. पीड़ित की सुरक्षा की चिंता है.

 

Advertisement
Advertisement