प्रत्यूषा बनर्जी अपने ब्वॉयफ्रेंड यानी राहुल राज सिंह से शादी के सपने संजो रही थी लेकिन वे इस हकीकत से अंजान थी कि राहुल ने पहले भी शादी रचाई हुई है. लेकिन जब प्रत्यूषा को यह पता लगा तो वह गहरे सदमे में चली गईं. इसके बाद ही शायद प्रत्यूषा ने इस दुनिया से जाने का कठोर फैसला ले लिया. वारदात में देखिए प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल की हिस्ट्री.