दिल्ली में हुए गैंगरेप के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सुभाष तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि सुभाष तोमर की मौत चोट की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर के सी द्विवेदी ने कहा कि चोट की वजह से सुभाष तोमर को दिल का दौरा पड़ा जिस वजह से उनकी मौत हो गई.