दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो होटलों पर छापे मारकर 50 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. सोमवार दोपहर को पुलिस ने कार्रवाई की तो शाम होते-होते 14 पुलिस अफसर नप गए. छापेमारी की पूरी कार्रवाई गुपचुप तरीके से की गई.घटना गाजियाबाद के बजरिया इलाके की है. इस इलाके के दो होटलों अर्यादीप और देवेंद्र में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने पर एसएसपी ने डीएसपी सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की एसएचओ आरती सोनी की अगुवाई में छापेमारी के लिए टीम भेजी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.