बोरीवली की रिहाइशी कॉलोनी में तेंदुए का आतंक. सीसीटीवी में कैद तेंदुए का आना जाना. मुंबई निवासी दहशत में जी रहे है. वन विभाग को शिकायत के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं हुई है. ये तेंदुआ संजय गांधी नेशनल पार्क की नीची दीवार फांदकर आता है तेंदुआ.