रेप केस में फरार चल रहे यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति अभी तक यूपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, रेप पीड़िता की मां ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यूपी पुलिस कुरुक्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही उनकी दो बेटियों को परेशान कर ही है. कॉलेज में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता के वकील के मुताबिक, रेप पीड़िता की मां की दो और बेटियां कुरुक्षेत्र में रहती हैं. यूपी पुलिस उनको वहां परेशान कर रही है. पुलिस बेटियों के कॉलेज में उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. रेप पीड़िता की हालत अभी भी ठीक नहीं हो पाई है. वह और उसकी मां बहुत ज्यादा मानिसक तनाव में हैं. डर के साए में जी रहे हैं.