16 दिसंबर की काली रात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था. इस वीभत्स रात को 6 दरिंदों का शिकार बनी मेडिकल छात्रा ने 13 दिन मौत से जंग लड़ी लेकिन वह इस जंग को जीत नहीं सकी. पूरा देश इस 23 साल की लड़की के निधन से शोक में डूब गया है.