गैंगरेप की शिकार लड़की को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टर्स यहां पर उसके आंत को ट्रांसप्लांट करेंगे. इस लड़की को बुधवार रात एअर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से सिंगापुर ले जाया गया. इस दौरान 5 डॉक्टर्स की टीम और लड़की के मां बाप भी मौजूद थे. भारत सरकार ने सिंगापुर में इंडियन अम्बेसी को आदेश दिया है कि इस लड़की के इलाज में हर मुमकिन मदद दी जाए.