थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार को एक ऐसा खौफानक मंजर सामने आया, जिसने पूरी दुनिया को थर्रा दिया. एक मंदिर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में हुए ब्लास्ट की असली साजिश का तो फिलहाल पता नहीं, लेकिन इस ब्लास्ट से इंसानियत जरूर फिर से लहूलुहान हो गई.
जिंदगी अपनी रफ्तार से चल रही थी. हमेशा की तरह इस रोज भी बैंकॉक के बेहद भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक जंक्शन पर लोगों का आना-जाना जारी था. लेकिन तभी जैसे ही घड़ी की सुइयों ने शाम के छह बजकर 55 मिनट 55 सेकेंड का वक्त दिखाया, एक जोरदार धमाके के साथ बीच सड़क पर आग का एक गोला उठा और अगले ही पल वहां मौजूद बहुत लोग चीथड़ों में तब्दील हो कर सड़क पर बिखर गए.
अब चारों ओर अफरातफरी थी. चीख-पुकार का माहौल था. मौका-ए-वारदात का ये मंजर ही ये बताने में काफी है कि इस धमाके के बिल्कुल करीब रहे लोगों की हालत क्या हुई. वो एक ही झटके के मौत के मुंह में समा चुके थे, जबकि बहुत से ऐसे थे, जो धमाके का शिकार हो कर चलने-फिरने से भी लाचार हो गए.
इमारतें जैसे कांप उठीं
जो खुशकिस्मती से धमाकों की आंच से थोड़ी दूर रह गए, वो जान बचाने के लिए जिधर बन पड़ा, उधर ही भागने लगे. थाईलैंड की
राजधानी बैंकॉक के रिचाप्रसोंग इंटरसेक्शन पर ये धमाका एक हिंदू मंदिर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में हुआ था. धमाके के बाद
मौका-ए-वारदात पर पड़ी बुरी तरह जली कई मोटरसाइकिलें इस बात की गवाही दे रही थीं. चश्मदीदों की मानें तो ये धमाका इतना
भयानक था कि आस-पास की कई इमारतें जैसे कांप उठीं. शीशे चकनाचूर हो गए.
इस ब्लास्ट में अभी तक 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तकरीबन 80 जख्मी हैं. ब्लास्ट में 45 से ज्यादा गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक धमाके के साथ ही देश की पुलिस के साथ-साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियों भी अपने पंजों पर आ गई. फौरन मौका-ए-वारदात से राहत और बचाव अभियान की शुरुआत की गई और साथ ही धमाके की वजहों की तलाशे जाने का काम भी शुरू कर दिया गया. लेकिन इसी कोशिश में तब पुलिस को फिर से झटका लगा, जब उन्हें इरावन मंदिर के ही अंदर और टैक्सी में दो और बम मिले. जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने फौरन डिफ्यूज कर दिया.
मंदिर का है ऐतिहासिक महत्व
जिस मंदिर के बाहर ये धमाका हुआ था, वो ना सिर्फ देशी-विदेशी पर्यटकों का एक बड़ा केंद्र है बल्कि उसकी पुरानी ऐतिहासिक महत्ता
भी है. इरावन मंदिर दरअसल भगवान ब्रह्मा के ही थाई रूप का मंदिर है और ऐसे में ये मंदिर सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि बौद्ध और दूसरे
धर्म-संप्रदाय के लोगों के लिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र रहा है.
इरावन मंदिर के आस-पास का ये इलाका कितना अहम और कितनी भीड़-भाड़वाला है, इसका अंदाजा बस इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के पास ही एक फाइव स्टार होटल और दो बड़े शॉपिंग मॉल्स हैं. ऐसे में सिर्फ थाईलैंड या बैंकॉक के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटक यहां दर्शन करने, घूमने-फिरने या फिर खरीदारी करने के लिए जरूर पहुंचते हैं.
धमाके के बाद मामले की तफ्तीश शुरू करने वाली पुलिस ने अब तक पक्के तौर पर तो इसे लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन थाईलैंड के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ने इतना जरूर कहा कि धमाका एक बम की वजह से ही हुआ.