scorecardresearch
 

लिखी जा चुकी है आसाराम की पाप कथा, जेल बन जाएगी किस्‍मत!

क्या आसाराम की बाकी की ज़िंदगी अब जेल में ही कटेगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि तकरीबन ढाई महीने की तफ्तीश के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ जो चार्जशीट तैयार की है, उसमें उन्हें ताउम्र जेल में बंद रखने का पूरा इंतजाम है. आसाराम पर एक नहीं, उम्र कैद की कई धाराएं लगाई गई हैं.

Advertisement
X

क्या आसाराम की बाकी की ज़िंदगी अब जेल में ही कटेगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि तकरीबन ढाई महीने की तफ्तीश के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ जो चार्जशीट तैयार की है, उसमें उन्हें ताउम्र जेल में बंद रखने का पूरा इंतजाम है. आसाराम पर एक नहीं, उम्र कैद की कई धाराएं लगाई गई हैं.

अपनी बेशर्म हरकतों की वजह से बाबा और बाबागीरी की भद्द पिटवाते हुए आश्रम से जेल तक की सफर तय करने वाले आसाराम बापू का पूरा कच्चा चिट्ठा जोधपुर पुलिस ने तैयार कर लिया है. कानून की सख्त धाराओं में लपेटकर पुलिस ने ऐसा बही-खाता तैयार किया है कि लगता नहीं है कि बाबा के आने वाले दिन अब कभी होली या रात दिवाली होगी. यौन शोषण की तोहमत से शुरू हुआ बाबा की बर्बादी का सफर सेक्स रैकेट चलाने जैसे घिनौने इलजाम पर खत्म होगा, ये शायद ही किसी ने सोचा था. अब बाबा पर लगे तमाम इलजाम अगर अदालत में सच साबित हो गए तो समझ लीजिए कि बाबा की बाकी की जिंदगी जेल में ही कटेगी.

आसाराम पर जोधपुर पुलिस ने जो कानूनी धाराएं लगाई हैं वे बाबा को बाकी पूरी जिंदगी जेल में रखने के लिए काफी हैं. वे धाराएं हैं. धारा 120, धारा 342, धारा, 354, धारा 375, धारा 506, धारा, 509, पोसको एक्ट की धारा-5. ये सभी धाराएं सिर्फ एक केस यानी शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के इलजाम में लगाई गई हैं.

Advertisement

बाबा आसाराम के सभी पापों का हिसाब करने की तैयारी चल रही है. अगर ये सभी आरोप साबित हो गए तो बाबा लंबे नप जाएंगे. जोधपुर पुलिस की तो ये भी तैयारी है कि आसाराम के खिलाफ जहां-जहां भी मामले हैं, सभी को एक साथ चलाकर एक साथ ही आसाराम को सजा दिलाई जाए. आसाराम के खिलाफ चार्जशीट तो पहले ही पेश कर दी जाती, लेकिन कुछ वजहों से इसे टाल दिया गया. अब छह नवंबर को जोधपुर कोर्ट में बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश होगी.

आसाराम ने धर्म की आड़ में अधर्म की दुकान खोल रखी थी. भक्तों को वो राम लीला, कृष्ण लीला दिखाते थे, लेकिन चार्जशीट के हिसाब से परदे के पीछे वो पाप लीला में मशगूल थे. आसाराम के इन कुकर्मों की वजह से सनातन धर्म बदनाम हुआ. ऐसे में हर तबके को लगता है कि ऐसे पाखंडियों के लिए सख्त सजा जरूरी है.

आसाराम पर पहली बार इल्जाम तो एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का ही लगा था, लेकिन तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, आसाराम की असलियत भी सामने आती रही. छह नवंबर को दाखिल होने जा रही चार्जशीट में आसाराम पर यौन शोषण, छेड़छाड़, सेक्स रैकेट चलाने और यहां तक कि लड़कियों की खरीद-फरोख्त के भी इलज़ाम हैं.

Advertisement

जोधपुर पुलिस ने यौन शोषण के इल्जाम में गिरफ्तार आसाराम के खिलाफ इल्ज़ामों की जो फेहरिस्त तैयार की है, वो अगर इंसाफ की कसौटी पर सही पाई गई, तो आसाराम का हश्र आप सोच सकते हैं. क्योंकि आसाराम के खिलाफ सिर्फ एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का इल्ज़ाम ही नहीं है, बल्कि पुलिस ने इसी सिलसिले में आसाराम पर जिस्मफ़रोशी और लड़कियों की खरीद-फरोख्त तक करने के संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं. और रेप से लेकर पोसको एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज इस मामले में एक नहीं कई गुनाहों में उम्र कैद की सजा हो सकती है.

पुलिस ने आपीसी की धारा 376 के तहत आसाराम के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया था, उसके मुताबिक अगर आसाराम यौन शोषण के मामले में गुनहगार पाए गए, तो उन्हें सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. लेकिन पुलिस के मुताबिक आसाराम के गुनाहों की फेररिस्त कहीं और भी लंबी है.

पुलिस ने आसाराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 भी लगाई है. जिसका मतलब इंसानों की खरीद-फरोख्त करना है. सीआरपीसी 161 के तहत दिए गए बयानों में आसाराम के गुर्गे और उनके पुराने सेवादार पहले ही आसाराम के कई और करतूतों का खुलासा कर चुके हैं. और उन्हीं खुलासों में आसाराम पर लड़कियों का यौन शोषण करने के साथ-साथ उन्हें कब्जे में रखने और उन्हें आगे खरीदने और बेचने के भी इल्जाम लगे हैं. वैसे तो 370 के तहत सात साल तक की सजा मुमकिन थी, लेकिन अब चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस मामले में तब्दीली के बाद इसका गुनहगार पाए जाने पर उम्र कैद भी हो सकती है.

Advertisement

आसाराम के खिलाफ तैयार पुलिस की चार्जशीट में आईपीसी की धारा 354 शामिल है. पुलिस की मानें तो आसाराम ने पीड़ित लड़की के साथ छेड़छाड़ के सिलसिले में मारपीट भी की थी. और इसके तहत आसाराम 354 के भी मुल्ज़िम हैं. इसमें गुनाह साबित होने पर उन्हें 2 साल तक की सजा और जुर्माना मुमकिन है. जबकि आसाराम पर लड़कियों और महिलाओं के साथ अक्सर अश्लील और भद्दी बातें करने की वजह से आईपीसी की धारा और 509 की उपधारा 34 भी लगाई गई है.

आसाराम पर आईपीसी की धारा 120 के तहत साजिश रचने, 342 के तहत नाबालिग लड़की को जबरन अपनी कुटिया में बंधक बनाने, 506 के तहत पीड़ित लड़की और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी देने का भी इल्ज़ाम है. लेकिन यौन शोषण के साथ-साथ सबसे संगीन इल्जाम आईपीसी की धारा 375 के तहत रेप और पोसको की धारा 5 और 6 के तहत है. इसके मुताबिक पुलिस आसाराम को बच्ची के साथ ज़्यादती करने का गुनहगार बता रही है. ये जुर्म साबित होने पर भी आसाराम को उम्र कैद की सजा हो सकती है.

जोधपुर पुलिस ने आसाराम को उनके हर गुनाह की सजा अलग से दिलवाने की पूरी तैयारी कर ली है. आसाराम के खिलाफ तैयार चार्जशीट में पुलिस ने करीब दस धाराओं का जिक्र किया है. इनमें से कुछ धाराएं तो इतनी संगीन हैं कि साबित होने पर ताउम्र जेल से रिहाई की गुंजाइश ही नहीं बचती.

Advertisement

जब आसाराम के सितारे बुलंदी पर थे, तो दुनिया उनके कदमों में बिछी रहती थी. अब आसाराम के सितारे गर्दिश में हैं, तो कोई पुरसानेहाल नहीं है. धर्म की आड़ में अधर्म का काला कारोबार करने वाले आसाराम की स्टोरी का क्लाइमेक्स लगातार नजदीक आ रहा है, क्योंकि अब बारी है चार्जशीट दाखिल करने की.

Advertisement
Advertisement