2 फीट पर लगे प्लास्टिक के टोटी से लटकर क्या कोई 5 फीट का शख्स खुदकुशी कर सकता है? ये वो सवाल है जिसका जवाब ना तीन महीने पहले पुलिस को मिला और ना ही अब. मामले में ट्वीस्ट बस इतना आ गया है कि मृतक के पिता की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक का कब्र खोद कर लाश के दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश दे दिए थे. लेकिन नतीजा आज भी जस का तस ही है.
ना ही आज से तीन महीने पहले पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत की वजह पता चल पाई थी और ना ही दोबारा हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अल्ताफ़ की मौत की वजह साफ हो पाई है. अलबत्ता पुलिस ने ये जानने के लिए कि मौत से पहले कहीं अल्ताफ़ ने कुछ ज़हरीला तो नहीं खाया था, उसके विसरा को जांच के लिए भेज दिया है.
कासगंज पुलिस इस पूरे मामले में अपनी थ्योरी पर ही काम कर रही है. लेकिन सवाल ये है पुलिस की हिरासत में जाने के महज़ चंद घंटों के भीतर ही अल्ताफ़ ने आत्महत्या क्यों की. और आत्महत्या की जो थ्योरी पुलिस बता रही है उसपर चाहकर भी कोई यकीन कैसे नहीं कर सकता. चलिए एक बार आपको जल्दी से फ्लैश बैक में लेकर चलते हैं और पूरा मामला बताते हैं.
इसे भी पढ़ें--- Murder Mystery: छात्र की हत्या ने दहलाया पश्चिम बंगाल, उलझ गई कत्ल की गुत्थी
दरअसल, कासगंज में अल्ताफ़ नाम का वो नौजवान टाइल का काम करता था. बीते साल 8 नवंबर को अल्ताफ एक मकान में टाइल लगा रहा था और वहां से एक लड़की लापता हो गई. जिसका शक परिवार वालों ने अल्ताफ़ पर जताया. इसी मामले में पुलिस अल्ताफ को पूछताछ के नाम पर थाने ले गई और अगले दिन अल्ताफ के ख़ुदकुशी की ख़बर सामने आई. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ.
जिस जगह पुलिस ने अल्ताफ के खुदकुशी करने की बात कही थी, वायरल वीडियो में उस डेथ स्पॉट को देखकर पुलिस की दलील को मान पाना काफ़ी मुश्किल लग रहा था. बहुत अजीब था कि महज 2 फीट पर लगे प्लास्टिक की टोटी से लटकर क्या कोई 5 फीट का शख्स खुदकुशी कर सकता है?
अल्ताफ़ की लाश के साथ ये राज़ भी दफ्न हो गया था कि उसकी मौत कैसे हुई? पिता की जद्दोजहद के बाद कब्र खुदवा कर की गई एक और कोशिश भी नाकामयाब रही. और अल्ताफ़ के साथ ही उस सच की भी मौत हो गई. जिसे अल्ताफ के परिवार के साथ-साथ सब जानना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अल्ताफ की मौत का राज कहीं एक पहेली बनकर ना रह जाए.