उत्तर प्रदेश के हाथरस में दबंगों की दरिंदगी की शिकार युवती 15 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हार गई. हाथरस की रेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यूपी सरकार ने पीड़िता के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया है.
हाथरस की बेटी की मौत को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया तो यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिजनों से बात की. कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी के वर्ग-विशेष जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि सरकार ने कहा कि ये फेक न्यूज है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया. राहुल गांधी ने इसके लिए यूपी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि न तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी.
‼️खण्डन/Denial‼️
➡️ कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रुप से फैलायी जा रही है कि “थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में मृतिका की जीभ काटी गयी, आँख फोडी गयी तथा रीढ की हड्डी तोड दी गयी थी
हाथरस पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है pic.twitter.com/tyBTi1xZhp— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) September 29, 2020
गौरतलब है कि राहुल से पहले प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर तंज किया था. प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा था कि यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीएम योगी को जवाबदेह बताते हुए दोषियों को कड़ी सुरक्षा दिलाने की मांग की थी.