मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं अपने ही देश के कुख्यात सीरियल किलर सदाशिव साहु के बारे में, जिसने 22 लोगों की हत्या की थी.
सीरियल किलर सदाशिव साहु की खौफनाक दास्तान
- यूपी के फुरसतगंज के रहने वाले कुख्यात सीरियल किलर सदाशिव साहु का जन्म उस साल हुआ, जिस वर्ष अपने देश को आजादी मिली थी. यानी 1947 को उसका जन्म हुआ था.
- सीरियल किलर सदाशिव साहु को 57 साल की उम्र में साल 2004 में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त उसने कबूल किया था कि 22 लोगों को हत्या की है.
- साल 2000 से 2004 के बीच उसने इन सारी वारदातों को अंजाम दिया था. उसके निशाने पर ज्यादा अधेड़ उम्र या उससे थोड़े कम उम्र के लोग हुआ करते थे.
- सदाशिव साहु छोटे से कस्बे फुरसतगंज में कपड़े का व्यापार करता था. एक दिन अचानक उसे अहसास हुआ कि कोई शक्ति उसे ऐसा करने के लिए कह रही है.
- पुलिस के सामने उसने कहा था- मुझे हमेशा एक शक्ति लोगों की हत्या के लिए उकसाती है. ऐसा करने पर मुझे प्रार्थना में बल मिलता है.
- 'मैं लोगों की हत्या के बाद आराम से घर आता था. इसके बाद मुझे अजीब सी शांति मिलती थी. मैं चैन की नींद सोता था.'
- 22 लोगों की हत्या करने वाले इस सीरियल किलर ने कहा था कि उसने पहला शिकार साल 2002 में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया था.
- अपने शिकार को फंसाने के बाद सदाशिव साहू अपना तमंचा उनके सीने से सटाकर गोली मार देता था. इससे शिकार की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती थी.
- पड़ोसियों का कहना था कि सीरियल किलर सदाशिव साहु लोगों से बहुत कम बात करता था. खाली समय में धार्मिक किताबें बहुत ध्यान से पढ़ा करता था.