यूपी के मेरठ की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस हत्याकांड को तीनों लोगों विकास, सचिन और उदयवीर ने मिलकर अंजाम दिया. रिया और विकास जिस्मफरोशी का धंधा करते थे. इसी धंधे को लेकर विक्की ने रिया की हत्या करा दी. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मामले का खुलासा किया है.
पुलिस ने बताया कि रिया और विकास जिस्मफरोशी का धंधा करते थे. चंद्रशेखर गुप्ता के मकान में ही यह धंधा चलाया जाता था. इसी बीच रिया विक्की को छोड़कर कुछ दूसरे लोगों के साथ जिस्मफरोशी का धंधा करने लगी थी. यह बात उसको नागवार गुजरी. उसने रिया की हत्या का साजिश रच डाली. इसके तहत चंद्रशेखर के घर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए आठ टीमें लगाई थीं. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के डिटेल लगातार खंगाली जा रही थी. इसी से बीच विकास ऊर्फ विक्की पर शक हुआ. हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हो गया. हत्या में शामिल दो चाकू और दो स्कूटी बरामद की गई है. डीजीपी ने पुलिस टीम को 20 हजार इनाम दिया है.
बताते चलें कि बीते शनिवार को मेरठ में चंद्रशेखर गुप्ता, उसकी पत्नी पूनम और रिया का कत्ल हुआ था. कातिल ने जहां चंद्रशेखर और पूनम की हत्या गला रेत कर की थी, वहीं रिया को उसने एक के बाद एक कई चाकू मारे थे. रिया की बेलिबास लाश घर की बिस्तर पड़ी थी. उसके पास ही कंडोम और दूसरी कई आपत्तिनजक चीजें भी थी.
इस पूरे सीन ऑफ क्राइम को देख कर पुलिस को पहले ही शक हो गया था कि कत्ल के पीछे जिस्मफरोशी का रैकेट और उसी सिलसिले में पैदा हई नफरत की वजह हो सकती है. वारदात के रोज चंद्रशेखर के घर आने से पहले रिया अपने पति को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कह कर घर से निकली थी. पुलिस ने इस मामले में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा लिया था.