सेक्स और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है. दोस्ती, महत्वाकांक्षा, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता, तो साजिश होती है. दुनियाभर में सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई सेक्स स्कैंडल की गिरफ्त में आया है. aajtak.in सेक्स स्कैंडल की ऐसी ही घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की कहानी, जो बुंगा बुंगा पार्टी के लिए जाने जाते थे.
बुंगा बुंगा पार्टी के लिए मशहूर बर्लुस्कोनी की कहानी
1- इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी नाबालिग वेश्याओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की वजह से सुर्खियों में आए थे.
2- एक कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी. इटली में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए देह व्यापार बैन है.
3- बुर्लस्कोनी के घर की तस्वीरें सामने आई थी. वो वेश्याओं के साथ बुंगा बुंगा पार्टी किया करते थे. यह कमरा घर के तहखाने में था.
4- बर्लुस्कोनी ने 20 वर्षों की शादी के बाद कार्ला एल्विरा को 1985 में तलाक दे दिया था, एल्विरा से उनके दो बच्चे हैं.
5- बर्लुस्कोनी ने वैरोनिका लारियो को अर्धनग्न देखने के बाद उनसे शादी कर ली. 3 बच्चे हुए. 2009 में तलाक हो गया.
6- दूसरी बार तलाक की वजह मॉडल नियोमी लितिजिया हैं. उन्हें बर्लुस्कोनी ने हीरों से जड़ा एक महंगा ब्रेसलेट उपहार में दिया था.
7- बर्लुस्कोनी के घर होने वाली पार्टियों में पिट्रज़िया डियाडिरो भी आती थीं. उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने का दावा किया था.
8- सेक्स वर्कर नादिया माक्रो ने उनके साथ शारीरिक संबंध की बात कबूली थी. बर्लुस्कोनी अपने घर लड़कियों को गांजा पिलाते थे.
9- बर्लुस्कोनी की डेंटिस्ट निकोल मेनेटी पर लड़कियों की सप्लाई करने का आरोप था. उन्होंने उसे चुनाव में उम्मीदवार बनाया था.
10- टीवी स्टार सारा तोमासी बर्लुस्कोनी की पार्टियों में जाती रही हैं. उन्होंने पीएम को टेक्स्ट मैसेज भेजे थे, जो न्यूजपेपर में छपे.
11- तीन बार इटली के प्रधानमंत्री बने बुर्लस्कोनी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे इतालवी नागरिक हैं.
12- वह 1994 से 95, 2001 से 2006, फिर 2006 से 2011 तक इटली के पीएम रहे. मुसोलिनी के बाद से इटली को सबसे ज्यादा बर्बाद किया.
13- रंगीन मिजाज बर्लुस्कोनी अपनी बुंगा-बुंगा पार्टियों के लिए बहुत बदनाम हुए थे. उन पर सेक्स और भद्दी पार्टियां के आरोप लगते रहे.