scorecardresearch
 

जवाहर बाग कांड: रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर सस्पेंड

मथुरा के जवाहर बाग कांड के मारे गए मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के फाइनेंसर राकेश गुप्ता को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. राकेश गुप्ता बदायूं में साधन सहकारी समिति प्रसिद्धपुर में प्रभारी सचिव के रूप में कार्यरत था. उसको सस्पेंड करने के बाद उसके साधन सहकारी समिति के गोदाम को भी सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर राकेश गुप्ता
रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर राकेश गुप्ता

मथुरा के जवाहर बाग कांड के मारे गए मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के फाइनेंसर राकेश गुप्ता को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. राकेश गुप्ता बदायूं में साधन सहकारी समिति प्रसिद्धपुर में प्रभारी सचिव के रूप में कार्यरत था. उसको सस्पेंड करने के बाद उसके साधन सहकारी समिति के गोदाम को भी सील कर दिया गया है.
 
जानकारी के मुताबिक, जवाहर बाग कांड में राकेश गुप्ता का नाम सामने आने के बाद से ही विभाग ने उस पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. तहसीलदार दातागंज के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, जो इस मामले की जांच करके आगे की कार्यवाही करेगी.
 
बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता बदायूं के गढ़िया शाहपुर गांव का रहने वाला है. वह 2002 से साधन सहकारी समिति प्रसिद्धपुर में बतौर प्रभारी सचिव के रूप में कार्यरत है. पिछले 10 वर्षों से जय गुरुदेव के मथुरा स्थित आश्रम में जाता था. वह रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर था. बहुत कम समय में ही उसने बड़ी धन-संपत्ति जुटा ली है.

बताते चलें कि रामवृक्ष यादव ने सत्याग्रह के नाम पर सालों तक सरकार और कानून के मुहाफिजों की नाक में दम कर रखा था. मथुरा के महाभारत का ये सबसे बड़ा मुल्जिम यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था. यह पहले जय गुरुदेव का शिष्य हुआ करता था. गुरू की विरासत का दावा करने वाले रामवृक्ष की दाल जब नहीं गली तो वो उनसे अलग हो गया.

Advertisement
Advertisement