scorecardresearch
 

जयपुरः पत्रकार अभिषेक सोनी ने तोड़ा दम, छेड़छाड़ का विरोध करने पर हुआ था हमला

अभिषेक सोनी अपनी महिला मित्र आरती शर्मा के साथ एक स्थानीय रेस्टोरेंट में गए थे. तभी वहां कुछ लोगों ने आरती के साथ छेड़छाड़ की थी. अभिषेक ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो तीनों लोगों ने उस पर डंडों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया था.

Advertisement
X
अभिषेक की हत्या के विरोध में जयपुर के पत्रकारों ने धरना भी दिया
अभिषेक की हत्या के विरोध में जयपुर के पत्रकारों ने धरना भी दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनी पर 8 दिसंबर को हुआ था जानलेवा हमला
  • तभी से अस्पताल में चल रहा था सोनी का इलाज
  • बुधवार को अभिषेक सोनी ने ली अंतिम सांस

महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर जानलेवा हमले का शिकार बने जयपुर के 27 वर्षीय पत्रकार अभिषेक सोनी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. पहचान हो जाने के बावजूद अभी तक पुलिस केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है.

यह घटना 8 दिसंबर की है. जब राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में अभिषेक सोनी अपनी महिला मित्र आरती शर्मा के साथ एक स्थानीय रेस्टोरेंट में गए थे. तभी वहां कुछ लोगों ने आरती के साथ छेड़छाड़ की थी. अभिषेक ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो तीनों लोगों ने उस पर डंडों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया था. इस हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

तभी से वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे. बुधवार की देर शाम उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद अब पुलिस के खिलाफ मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लोगों ने एसएमएस अस्पताल में धरना दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

अभिषेक के परिजनों ने बताया कि मीडिया की वजह से अभिषेक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज मिल जाने और आरोपियों की पहचान हो जाने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो अरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

उधर, जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा का कहना है कि पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में कामयाब रही. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वे फिलहाल फरार हैं. उन्हें दबोचने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement