विशेष सीबीआई अदालत ने अभिनेत्री जिया खान के आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी, जब उनकी मां ने मामले में आगे की जांच की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. बंबई उच्च न्यायालय ने जिया की मां राबिया खान की याचिका खारिज कर दी थी.
उन्होंने आगे की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की उसके तत्कालीन बॉयफ्रेंड अभिनेता सूरज पंचोली ने हत्या की थी. राबिया के वकील ने सीबीआई अदालत से कहा कि न्यायालय उनकी याचिका पर 20 मार्च तक सुनवाई कर सकता है.
इसके बाद न्यायाधीश एस रिजवी ने मामले में सुनवाई 24 मार्च तक स्थगित कर दी. इस बीच, सीबीआई वकील राजेंद्र भटनागर अदालत के समक्ष उपस्थित हुए और कहा कि वह एजेंसी का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि, अधिवक्ता दिनेश तिवारी को महाराष्ट्र सरकार ने मामले में उपस्थित होने के लिए नियुक्त किया है.
तिवारी ने कहा कि वह अभियोजक हैं. सीबीआई को नए वकील की नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए. न्यायाधीश ने कहा कि सिर्फ सरकार द्वारा अधिसूचित वकील को दलील देने की अनुमति दी जाएगी और अगर नयी अधिसूचना आई तो अदालत फैसला करेगी कि कौन मुकदमा चलाएगा.