इजरायल और हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है. इजारयल डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि उसे एक किलोमीटर लंबा सुरंग मिला है. हैरानी की बात ये है कि इस सुरंग के अंदर वो हर एक सुविधाएं मिली है जिसकी जरूरत एक आम इंसान को होती है. इन सुरंगों में एयर कंडीशंड कमरा, टॉयलेट, किचन और वॉर रूम भी मिला है. बताया जा रहा है कि इन सुरंगों में हमास ने रोशनी का पूरा इंतजाम कर रखा था. इसके साथ ही इनमें ऐसे दरवाजे मिले हैं, जिन पर बम ब्लास्ट का भी असर नहीं हो सकता.
इन सबके के बीच चौकाने वाली बात ये है कि इस एक किलोमीटर लंबे सुरंग में करीब 20 बंधकों को रखा गया था. इनमें से कुछ बंधकों की रिहाई कतर की मध्यस्थता में हुई थी. इजरायली सेना के मुताबिक सैनिकों को यहां एक होल्डिंग एरिया के साथ सलाखों के पीछे पांच छोटे कमरे मिले हैं. हालांकि आईडीएफ ने कहा है कि छापेमारी के वक्त सुरंग के अंदर कोई बंधक मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि ये सुरंग दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में मौजूद एक आतंकी के घर के नीचे मिला है, जो कि टनल नेटवर्क से जुड़ा था.
इस बीच रविवार को भी दक्षिणी गाजा के साथ साथ उत्तरी गाजा में इजरायली सेना ने बड़ा ऑपरेशन किया है. जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना की कार्रवाई में 15 फिलिस्तीनी लड़ाके मारे गए हैं. इस युद्ध को शुरु हुए 100 दिनों से अधिक का समय बीत चुका है. इन दिनों में एक तरफ जहां गाजा में 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं 63 हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इजरायली बमबारी में गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है. लाखों लोग भूख से मर रहे हैं. जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 178 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 293 लोग हवाई हमलों के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गाजा के रफाह में इजरायल ने एक कार पर ड्रोन से हमला किया, जिसमें हमास के चार लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. रफाह मिस्र से लगता हुआ बॉर्डर इलाका है. वहां पर बड़ी तादाद में फिलिस्तीनी लोगों ने शरण ले रखी है. इसके साथ ही इजरायली सेना ने ड्रोन से हिजबुल्लाह के लड़ाकों को भी निशाना बनाया है.
![]()
लेबनान के बंदरगाह शहर टायर के नजदीक एक कार पर हुए ड्रोन हमले में उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो राहगिरों की भी जान चली गई. गाजा और लेबनान में जहां इजरायल ने ड्रोन से हमले किए, वहीं सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइल से अटैक किया. इजरायल का मिसाइल ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के इमारत पर गिरा जिसमें ईरान के पांच सैनिकों की मौत हो गई. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के जवान कथित तौर पर सीरियाई सरकार की मदद के लिए यहां तैनात थे, जिन पर हमला किया गया है.
हमास के आतंकियों के साथ-साथ अब इजरायली सेना ने सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड पर भी हमले तेज कर दिए हैं. शनिवार को दमिश्क में इजरायली सेना के मिसाइल हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के कई सदस्यों की मौत हो गई. उनके ठिकानों को इजरायल ने तबाह कर दिया. इजरायली सेना ने एक और मोर्चे पर जंग तेज कर दी है. शनिवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली मिसाइलों ने जमकर कहर बरपाया. जबकि गाजा में पिछले 100 दिनों से भी ज्यादा समय से इजरायली हमले लगातार जारी हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क टाइम्स का बड़ा खुलासा, इजरायल को एक साल पहले ही मिल गया था हमास हमले का ब्लूप्रिंट, फिर भी...
![]()
सीरिया में भी इजरायल ने आर-पार की जंग शुरू कर दी है. इजरायल के ताजा हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनकरी गार्ड के चार सदस्यों की मौत हो गई है. जबकि रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक इमारत भी इजरायली हमले में पूरी तरह तबाह हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त इजरायल ने दमिश्क में मिसाइल अटैक किया उस समय इमारत में ईरान समर्थित समूह के अधिकारी बैठक कर रहे थे. इजरायल ने सीरिया के अंदर जिस क्षेत्र को निशाना बनाया है. वो रिवोल्यूशनरी गार्ड और फिलिस्तीनी नेताओं के लिए सुरक्षित ठिकाना है.
पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ये हमले तेज हो गए हैं. बीते महीने दमिश्क के पास एक इजरायली हवाई हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार सैय्यद रजी मौसवी की भी मौत हो गई थी. जबकि इजरायल का कहर गाजा में भी लगातार जारी है. इजरायल ने शनिवार को गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों, हथियार गोदाम और हथियारों को तबाह करने का दावा किया है. इसी बीच खान यूनिस में इजरायली सेना ने इस लंबी सुरंग का पर्दाफाश किया है