अपने बाबागिरी के दिनों में रामपाल कितना चमत्कारी था, ये तो खैर उसके भक्त ही बता सकते हैं. लेकिन जबसे पुलिस ने रामपाल और उससे जुड़े रहस्यों का पिटारा खोला है, नए खुलासों से हर कोई हैरान है. पुलिस रामपाल के आश्रम की एक ईंट हटाती है और वहां से कोई नया रहस्य निकल आता है. अब सवाल उठा है कि कहीं रामपाल अपने आश्रम में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच करके लड़की पाए जाने पर गर्भपात तो नहीं करवाता था?
दरअसल यह शक बिना वजह नहीं है. आडंबर के आभामंडल से गढ़ी रामपाल के पाप की दुनिया तो उसी रोज दरक गई थी, जिस दिन पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की निगाहें इस स्वयंभू संत पर टेढ़ी हुईं. लेकिन संतई की इस दुकान के धराशाई होते ही इसकी हर ईंट के नीचे से इतने रहस्य बाहर निकलेंगे, ये किसी ने ख्वाबों में नहीं सोचा था. रामपाल गिरफ्तार क्या हुआ, अब हर रोज उसकी मायावी दुनिया का एक नया सच सामने आ रहा है. और तो और, इन रहस्यों ने इस मामले की जांच कर रहे पुलिसवालों को भी चौंका दिया है.
रामपाल के सतलोक आश्रम से मिली इस नई बला ने अब पुलिस को उसके बारे में नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है. गरज ये कि रामपाल के सतलोक आश्रम में दूसरे तमाम गुनाहों के साथ-साथ औरतों के गर्भपात का खेल भी चल रहा था? ये सवाल इसलिए अहम है, क्योंकि रामपाल अक्सर अपने आश्रम में न सिर्फ औरतों को रोककर तथाकथित सत्संग के लिए मजबूर करता था, बल्कि बेऔलाद जोड़ों को अपनी करिश्माई ताकत, यानी चमत्कार की बदौलत औलाद दिलाने का भी दावा किया करता था.
पुलिस की मानें, तो रामपाल ने कई सत्संगों में ना सिर्फ औलाद दिलाने का दावा किया, बल्कि अपनी शरण में आने पर लड़कीवाले परिवारों को बेटा पैदा होने की बात भी कही. ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं इन दवा और दुआओं के बाद रामपाल इलाज के नाम पर औरतों के भ्रूण की जांच कर लड़की होने पर गर्भपात तो नहीं करवाता था, जिससे उसकी चमत्कारिक शक्ति पर किसी को शक न हो और लड़का होने पर पहले ही वो इस बात का खुलासा कर भक्तों की निगाहों में और जगह बना सके.
रामपाल के आश्रम में जारी अवैध धंधे और अय्याशी का शक तो उसी रोज हो गया था, जिस रोज पुलिस ने लंबी कार्रवाई के बाद उसे उसके बिल से खींचकर बाहर निकाला. इधर, आश्रम के बाहर खेतों से अश्लील साहित्य मिला, तो आश्रम के अंदर भी पुलिस को कुछ ऐसा ही मंजर नजर आया. खुद रामपाल के कमरे से पुलिस ने शक्तिवर्धक दवाएं बरामद कीं, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर लोग यौन शक्ति बढ़ाने के लिए करते हैं. सवाल उठता है कि सादा जीवन और उच्च विचार की सीख देनेवाले रामपाल को धर्म और अध्यात्म की एक जगह पर ऐसे साहित्य और इन दवाओं की क्या जरूरत पड़ी?
लेकिन हद तो तब हो गई, जब जांच के दौरान पुलिस को रामपाल के कमरे से एक प्रेग्नेंसी टेस्ट किट हाथ लगी. जाहिर है कि इस आश्रम में कुछ ऐसा जरूर चल रहा था, जिसे बहुत नॉर्मल नहीं कहा जा सकता था. कहीं आश्रम में धर्म-कर्म के पीछे यह अवैध धंधों की झलक तो नहीं थी. लेकिन अब अल्ट्रासाउंड मशीन ने रही-सही कोर-कसर भी पूरी कर दी है.
दरअसल, रामपाल ने अपने आश्रम में एक पूरा का पूरा नर्सिंग होम बना रखा था, जिसमें अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ एक्स-रे और दूसरी मशीनें भी मौजूद थीं. लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें, तो ये नर्सिंग होम इलाज के लिए कम, बल्कि गोरखधंधों के लिए ज्यादा इस्तेमाल होता था.