एक हसीना, तो दूसरा शैतान. एक हीरोइन, तो दूसरा ठगी का कप्तान. एक के पास दिलकश अंदाज़, तो दूसरा सबसे बड़ा दग़ाबाज़. बस फिर क्या था...मिल बैठे दो यार और बन गई जोड़ी 420. एक ऐसी जोड़ी, जिसके चक्कर में जो भी आया, बर्बाद ही हुआ. बात हो रही है साउथ की हीरोइन लीना मारिया और उसके बॉयफ्रेंड बालाजी की. दिल्ली में मारिया की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों के बारे में अब चेन्नई से जो खबरें आ रही हैं, वह चौंकने वाली हैं.
फ़ाइव स्टार में रहना बंटी का शौक़ था, तो करोड़ों की गाड़ियां में घूमना बबली का शौक. यही शौक दोनों को करीब ले आई, क्योंकि शौक़ बड़ी चीज़ है. और बड़ी चीजें दोनों बुरी चीजों से पूरी कर रहे थे.
एक छलावा है, तो दूसरी मायाजाल. एक धोखेबाज़, तो दूसरी फऱेबी. एक अपनी बातों से लूट लेता, तो दूसरी अपनी अदाओं से. दोनों ने दिमाग और हुस्न का ऐसा खतरनाक कॉकटेल तैयार किया कि लोग अपनी मर्जी से इनकी झोली में करोड़ों डालते चले गए.
बंटी-बबली की ये जोड़ी ऐसी कमाल की कि एक जब-तब अपना चेहरा बदल लेता, तो दूसरी अपने इकलौते चेहरे से ही हर दांव खेल जाती. बंटी चेहरे के साथ एक साथ कई भाषा बोलता, तो बबली उसकी बोली की गारंटी बनती. इस तरह दोनों ने मिलकर आधे साउथ इंडिया के ना मालूम कितने ही अमीरों को गरीबी के मुहाने पर पहुंचा दिया.
जॉन अब्राहम की होम प्रोडक्शन फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में जल्दी अपने जलवे बिखऱने आ रही बबली यानी साउथ की मशहूर हीरोइन लीना मारिया पॉल और उसके नटवरलाल बॉयफ्रैंड बालाजी के बारे मे धीरे-धीरे जो खुलासे हो रहे हैं, वो सचमुच चौंकाने वाले हैं. 28 मई को दिल्ली और चेन्नई पुलिस की ज्वाइंट टीम ने लीना मारिया को साउथ दिल्ली के एक मॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था, जबकि उसका बॉयफ्रैंड पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बाद में मारिया को चेन्नई पुलिस अपने साथ ले गई, क्योंकि दोनों के ज्यादातर गुनाह वहीं दर्ज हैं.
आखिर बंटी-बबली कैसे चूना लगाते थे लोगों को? कितनों का चूना लगाया दोनों ने अब तक? क्या है इनके पास से बरामद करोड़ों की इन कारों का राज़. क्यों लिय़ा था दोनों ने दिल्ली में आलीशान फार्महाउस किराए पर? क्या करने वाले थे दोनों दिल्ली में? क्या रुटीन था इनका दिल्ली में? बंटी-बबली का हर राज़ आज आपके सामने होगा फाश. बंटी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं आया है. क्या पता कहीं आपके शहर में आप ही उसका अगला निशाना ना हों?
पुलिस के मुताबिक बैंगलोर में बालाजी के खिलाफ़ जालसाजी और ठगी के कई केस दर्ज हैं. वो सरकारी अधिकारी बनकर कई लोगों को अपने जाल में उलझाकर उन्हें लूट चुका है. दरअसल बालाजी बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाता था. वो उनसे आईएएस या बड़ा सरकारी अफसर बन कर मिलता था और फिर किसी सरकारी प्लान का सपना दिखाकर उसे एक बैंक अकाउंट नंबर देता था. जब उसका शिकार उस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा देता था, तो वो अकाउंट से पैसे निकालकर वहां से रफ्फूचक्कर हो जाता था.
बालाजी यूं ही कई साल तक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता रहा. लेकिन 2011 में बैंगलोर पुलिस ने उसे जालसाज़ी के मामले में गिरफ्तार किया, तो धीरे-धीरे उसके बाकी कई कारनामों का कच्चा-चिट्ठा खुद-ब-खुद पुलिस के सामने खुलता चला गया.
जेल से बाहर आने के बाद भी बालाजी नहीं सुधरा. लेकिन अपने पुलिस रिकॉर्ड की वजह से उसने अपना ठिकाना बदल लिया और वो चेन्नई चला गया. इसी दौरान उसकी मुलाकात दुबई से आई लीना मारिया पॉल से हुई. महंगी गाड़ियों में घूमने, महंगे कपड़े पहनने और फाइव स्टार रहन-सहन जल्दी ही मारिया को बालाजी के करीब ले आई और दोनों में प्यार हो गया.
चेन्नई में मारिया को बालाजी की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई. साथ वक्त गुजारने के दौरान ही मारिया को पता चला कि बालाजी की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला बालाजी खुद को आईएएस अफसर बताकर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर आम बिजनेसमैन से पैसे लेता या फिर बैंक से लोन. इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो ग़ायब हो जाता. बाद में इस काम के लिए उसने मारिया को अपना पार्टनर बना लिया और उसकी मदद से एक बैंक से 19 करोड़ की जालसाज़ी की और उसके बाद चेन्नई छोड़ कर दिल्ली आ गए.
चेन्नई पुलिस के मुताबिक बालाजी और मारिया के खिलाफ चेन्नई में अलग-अलग हिस्सो में धोखाधडी के सौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बबली पुलिस हिरासत में है, मगर बंटी फरार है.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली में फार्महाउस लेने का इनका मकसद दिल्ली में ठगी की कुछ बड़ी वारदातों का अंजाम देना था. इसके लिए कई बड़े बिजनेसमैन के साथ इनकी इसी फार्महाउस में मीटिंग भी हो चुकी थी. दोनों दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में सरकारी और गैर-सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले थे. पर उससे पहले ही उनकी पोल खुल गई.