विजाग एजेंसी क्षेत्र के पदेरू में रेप से बचने के लिए दो लड़कियां तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से कूद गईं, जिससे एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई.
पुलिस ने कहा कि जिले के जी मदुगुला इलाके की रहने वाली लड़कियां रविवार की शाम को स्थानीय श्री मोदकोनडम्मा महोत्सव में शामिल होने गई थीं.
पुलिस ने कहा कि लड़कियां सोमवार तड़के घर लौटने के लिए पदेरू में शेयरिंग आटोरिक्शा में बैठीं. कुछ दूरी तक चलने के बाद दो लड़कों ने लड़कियों से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि खतरे को भांपते हुए लड़कियां वाहन से कूद गईं और मदद के लिए गुहार लगाने लगीं.
पदेरू पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एस प्रसाद ने कहा कि एक लड़की के सिर में चोट आई हैं जबकि दूसरी लड़की को मामूली चोट लगी है.