scorecardresearch
 

ताउम्र के लिए फिक्सिंग में फांसने का था प्लान

ये डी कंपनी का बी गेम था. एक ऐसा गेम जिसमें एक बार जो खिलाड़ी फंसा फिर वो नंगा ही निकलता. जी हां. अंडरवर्ल्ड ने आईपीएल मे स्पॉट फिक्सिंग के लिए खिलाड़ियों को फांसने का पुख्ता इंतजाम किया हुआ था. एक ऐसा इंतजाम जिसमें बुकी था, ब्लूफिल्म थी और ब्लैकमेल था.

Advertisement
X

ये डी कंपनी का बी गेम था. एक ऐसा गेम जिसमें एक बार जो खिलाड़ी फंसा फिर वो नंगा ही निकलता. जी हां. अंडरवर्ल्ड ने आईपीएल मे स्पॉट फिक्सिंग के लिए खिलाड़ियों को फांसने का पुख्ता इंतजाम किया हुआ था. एक ऐसा इंतजाम जिसमें बुकी था, ब्लूफिल्म थी और ब्लैकमेल था.

कैरेक्टर के ढीले खिलाड़ियों की अश्लील फिल्में उतार कर उनका MMS बनाने की पूरी तैयारी थी. और इस तैयारी में मराठी फिल्मों की एक हीरोईन को घसीट लिया गया था. बस यूं समझ लीजिए कि डी-कंपनी इंडियन प्रीमीयिर लीग को इंडियन पॉर्न लीग बनाने की तैयारी में थी.

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करने वाले पंटरों ने फिक्सिंग के फंदे में फंसे खिलाड़ियों को अपने जाल में हमेशा के लिए फांस कर रखने की एक ऐसी साजिश तैयार की थी कि अगर वो उसमें कामयाब हो जाते तो ये पंटर उनको अपने इशारे पर नचाते. फिक्सिंग के पंटरों ने श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चौहान को लट्टु की तरह अपने इशारों पर नचाने की पूरी तैयारी कर ली थी.

Advertisement

ये एक ऐसी साजिश थी जिसके पूरा होते ही इंडियन प्रीमियर लीग - इंडियन पॉर्न लीग बन जाती. और यही वो जाल था जो बुकियों के सिंडिकेट ने बुना था. दरअसल इस सिंडिकेट को खिलाड़ियों की अश्लील फिल्में बनाने का आइडिया तब आया जब पांच मई को अजित चंदीला ने सौदे के हिसाब से 40 लाख में से बीस लाख पेशगी तो ले लिया. पर फिक्स ओवर फेंकने से पहले बुकी को इशारा करना भूल गया. इसपर बुकी उस ओवर का भाव नहीं खोल पाया और उसने चंदीला से पेशगी के बीस लाख लौटाने को कहा. पर चंदीला ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और उलटे बुकी से लड़ पड़ा.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इसी के बाद खिलाड़ियों को हमेशा अपने दबाव में रखने के लिए दुबई में बैठे मास्टरमाइंड ने खिलाड़ियों की अश्लील फिल्में बनाने का फैसला किया. खिलाड़ियों के लिए लड़कियों का इंतजाम करने वालों से कहा गया कि जिस होटल में खिलाड़ी लड़की के साथ जाएं वहां कमरे में खुफिया कैमरे लगा दो. ताकि एक बार इनकी हरकतें कैमरे में कैद हो जाएं तो फिर पूरी जिंदगी वो उनके इशारे पर काम करें.

एस श्रीसंत ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जीजू जनार्दन ने मुंबई के होटल में उसका एमएमएस भी बनाने की कोशिश की थी. जीजू श्रीसंत का पुराना दोस्त है. श्रीसंत के इस खुलासे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार सट्टेबाजों से कड़ी पूछताछ की. और इस पूछताछ में जो भी निकलकर सामने आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
 
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक सट्टेबाजों ने बताया कि वो लोग श्रीसंत और स्पॉट फिंक्सिंग में उसका साथ दे रहे बाकी दूसरे खिलाड़ियों की पॉर्न फिल्म बनाना चाहते थे. ताकि बाद में वो उनको इस अश्लील फिल्म के दम पर ताउम्र ब्लैकमेल कर सकें.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि क्या तीनों खिलाड़ियों में से किसी की ऐसी फिल्म बनी या नहीं. इस सच का पता सलगाने के लिए पुलिस तमाम बुकियों और खिलाड़ियों के लैपटॉप की हार्ड डिस्क की जांच कर रही है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जब 13 मई को मुंबई पहुंचे तो उन्हें होटल इंटरकांटिनेंटल में ठहराया गया था. लेकिन श्रीसंत टीम होटल में नहीं रुका था. उसके लिए एक और फाइव स्टार होटल में कमरा बुक था. और मुंबई पुलिस की मानें तो उसके साथ कमरे में मराठी फिल्म की एक जानी-मानी हीरोइन थी.

स्पॉट फिक्सिंग में एक और धमाकेदार खुलासा हुआ है. और इस बार ये खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक 15-16 मई की रात गिरफ्तारी से पहले श्रीशांत मुंबई में टीम होटल से दूर एक दूसरे होटल में जिस लड़की के साथ था वो लड़की मराठी फिल्मों की एक हीरोइन है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मई की रात मुबंई इड़ियन्स के साथ होने वाले मैच के लिए इंटरकॉन्टिनेन्टल होटल में रुकी थी. लेकिन श्रीसंत और उसका दोस्त जीजू टीम होटल में ना रुक कर एक दूसरे पांच सितारा होटल में रुके थे. इन दोनों के लिए कमरे टामारिंड टूअर एंड ट्रैवल नाम की कंपनी ने बुक कराए थे. सूत्रों के मुताबिक 14 मई की रात को ही श्रीशांत के कमरे में उससे वही हीरोइन मिलने आई थी. इसके बाद 15 मई की रात को भी वही हीरोइन श्रीशांत के साथ होटल के कमरे में मौजूद थी. इस हीरोइन का खुलासा होटल के सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस बार में खुल कर नहीं बोल रही है.
 
मुंबई पुलिस के मुताबिक 16 मई को तड़के श्रीसंत की दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उस होटल के कमरों की तलाशी ली जिसमें श्रीसंत और जीजू ठहरे थे. कमरे मे बिस्तर की हालत देख कर साफ पता चल रहा था कि श्रीशांत के अलावा कोई और भी कमरे में रुका था. जब मुंबई पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उसे कमरे से श्रीशांत के लैपटॉट, मोबाइल और कई और चीजें मिलीं.

Advertisement

यानी श्रीशांत की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी लेना जरूरी नहीं समझा. हालांकि श्रीशांत के लैपटॉप, मोबाइल और आईपैड से उसे जांच में काफी मदद मिल सकती थी. ठीक श्रीशांत की तरह ही मुंबई पुलिस को जीजू के कमरे से भी कई सामान मिले.

इतना ही नहीं 9 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले मैच के लिए श्रीसंत जब चंडीगढ़ गया था तब भी उसके कमरे में उससे कोई मिलने आया था. अब पुलिस उसकी पहचान करने के लिए भी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर रही है. पुलिस को शक है कि स्पॉट फिक्सिग की डील होटल के कमरे में ही हई थी.

वैसे मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस फिक्सिंग से जुड़े कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. साथी कुछ हीरोइन और मॉडल्स के बारे में भी खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस उस मराठी हीरेइन के बारे में ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस स्पॉट फिक्सिंग से उसका भी कोई लेना-देना है या नहीं?

दिल्ली से लेकर मुंबई तक फिक्सिंग की जांच की आंच तेज होती जा रही है . और इस आंच में बुरी तरह झुलसते नजर आ रहे हैं क्रिकेट के तीन सितारे. शनिवार को पहली बार पुलिस ने तीनों खिलाड़ियों को आमने सामाने बिठा कर पूछताछ की है. अब इरादा है इन खिलाड़ियों को बुकी के साथ बिठा कर पूछताछ करने की.

Advertisement

फाइव स्टार होटल के कमरे से उठा कर सीधे किसी को हवालात में रख दें तो उसपर क्या गुजरेगी. वो भी दिल्ली में मई की झुलसा देने वाली गर्मी में? श्रीशांत की हालत आजकल ऐसी ही है. हवालात में हालत हवाई हो रही है. रो-रो कर बुरा हाल है.  

इसी चकाचौंध दुनिया से निकल कर तीन क्रिकेटर अब कानून के शिकंजे में हैं. तीनों क्रिकेटर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार पूछताछ कर रही है और ये पूछताछ फिलहाल सोमवार तक जारी रहेगी. सोमवार को क्रिकेटर और बुकीज को रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

श्रीसंत और बाकी खिलाड़ियों ने थकान का हवाला दिया जिसकी वजह से पहले दिन पूछताछ सिर्फ रुटीन तौर पर हुई. रात के 11 बजे सभी खिलाड़ी खाना खाने के बाद सो गए. खाने में इन्हे रोटी, दाल और सब्जी दी गई. एक रुम में खिलाड़ियों को मैट्रेस दिया गया, जहां खिलाड़ी सोए. इस कमरे में सिर्फ एक पंखा लगा हुआ है. कमरे में पानी पीने के लिए एक सुराही का इंतजाम है. सुराही में रखे पानी से खिलाड़ियों ने पानी लिया. बगल के कमरे में एक कूलर लगा है जिसकी हवा खिलाड़ियों तक पहुंच रही थी.

दूसरे दिन तीनों खिलाड़ी सुबह करीब 7 बजे सोकर उठ गए. सूत्रों की मानें तो रात भर खिलाड़ी काफी बेचैन रहे. सुबह नाश्ते में सभी खिलाड़ियों को ब्रेड और चाय दी गई. सभी खिलाड़ियों में श्रीशांत काफी कम खाना और नाश्ता खा रहे है और सभी खिलाड़ियों में श्रीशांत सबसे परेशान भी दिख रहे है. पूछताछ के दौरान वो कई बार रो भी दिए. दूसरे दिन खिलाड़ियों से 10 घंटे तक पूछताछ हुई जबकि तीसरे दिन 4 घंटे पूछताछ हुई. पूछताछ के दौरान सभी खिलाड़ियों में श्रीसंत सबसे किनारे बैठा था (बाई तरफ) ज्यादातर खिलाड़ियों ने स्पेशल सेल के जांच अधिकारियों को जवाब हां और ना में दिए.

Advertisement

दूसरे दिन भी दोपहर के खाने में खिलाड़ियों ने चावल, दाल और सब्जी खाई, गर्मी के चलते रात में सोते वक्त खिलाड़ी बेहद बेचैन रहे. श्रीसंत से बातचीत के लिए स्पेशल सेल के एक मलयालम बोलने वाले एएसआई को भी लगाया है. 11 सट्टेबाज और तीन खिलाड़ियों की पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म होगी और उन्हे साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement