scorecardresearch
 

कब मिलेगा इंसाफ? डॉक्टर की बेरहम हत्या से सदमे में दिल्ली!

डॉक्टर पंकज नारंग की बेरहम हत्या के विरोध में सोमवार को दिल्ली में डॉक्टरों ने एक विरोध मार्च निकाला. जनपथ मेट्रो स्टेशन से जंतर मंतर तक चले इस मार्च में डॉक्टर नारंग के गुनगहारों को सख्त सजा देने की मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
डॉक्टर पंकज नारंग की बेरहम हत्या
डॉक्टर पंकज नारंग की बेरहम हत्या

डॉक्टर पंकज नारंग की बेरहम हत्या के विरोध में सोमवार को दिल्ली में डॉक्टरों ने एक विरोध मार्च निकाला. जनपथ मेट्रो स्टेशन से जंतर मंतर तक चले इस मार्च में डॉक्टर नारंग के गुनगहारों को सख्त सजा देने की मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिनदहाड़े एक डॉक्टर की खौफनाक हत्या के बाद दिल्ली के डॉक्टर सदमे में हैं. ये मार्च अपने साथी की बेरहम हत्या के विरोध में निकाला गया है. ताकि एक सनसनीखेज हत्या के गुनहगारों को सजा मिल सके और एक बेकसूर, बेवजह जान गंवा देने वाले डॉक्टर को इंसाफ मिल सके.

दिल वालों के शहर में दिल धक सा रह जाता है जब हम देखते हैं कि हंस कर उड़ा देने जैसी बातों के लिए जान ले ली जाती है. यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच तो यही है कि देश की राजधानी में जान की कीमत कौड़ी के मोल भी नहीं लगाई जाती. वरना ऐसी वारदातें नहीं होती.

इस हत्याकांड के बाद डॉक्टर के परिवार से लेकर पड़ोसी तक सभी दुख और हैरत में हैं. उनकी मौत की दुखद घटना के बाद श्रद्धांजलि सभाएं हो चुकी हैं. कैंडल मार्च भी निकाला गया जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और आप नेता भी शामिल हुए. इन सभाओं में और सभाओं के बाहर सियासत भी हुई.

लेकिन सवालों का जवाब नहीं मिला कि देश की राजधानी में भला इस तरह से किसी की हत्या कैसे की जा सकती है. इससे पहले जब डॉ नारंग की बेरहम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था तब विकासपुर से झुग्गी हटाने को लेकर ढिलाई का मुद्दा भी उठा था.

Advertisement
Advertisement