पिछले कई सालों से गृह युद्ध की आग में झुलस रहा सीरिया एक अजीब मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. एक तरफ देश में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ जारी बगावत तो वहीं दूसरी तरफ सीरिया पर बगदादी की बुरी नजर. तीसरी तरफ अपने ही अवाम पर सीरियाई सरकार का रासायनिक हमला. अब इन सबके बीच अमेरिका का सीरिया की एयरबेस पर हवाई हमला. हाल के वर्षों में शायद ही कोई मुल्क ऐसी हालत से दो-चार हुआ हो जहां ज़िंदा रहना वाकई किसी कमाल से कम ना हो.
नीचे दिए गए इस वीडियो में एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमलों की ये तस्वीरें हैं सीरिया की, जहां हाल ही में हुए केमिकल अटैक के बाद दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में से एक यानी अमेरिका ने सीधे सीरियाई सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. भूमध्य सागर में खड़ा एक विशाल अमेरिकी युद्धपोत लगातार खतरनाक मिसाइलों से सीरिया के उस फ़ौजी एयरबेस को निशाना बना रहा है, जहां से बेगुनाह शहरियों पर रासायनिक हमला करने का इल्ज़ाम है. दूसरे तरीक़े से कहें तो ये अमेरिकी हमला दरअसल हाल ही में सीरिया में हुए उस केमिकल अटैक का बदला है, जिसमें कई मासूम बच्चों समेत सौ से ज़्यादा बेगुनाह तड़प-तड़प कर मारे गए. केमिकल अटैक के बाद हुआ ये हमला अपने आप में एक बड़ी बात है. लेकिन सबसे खतरनाक बात ये है कि सीरिया पर हुए इस हमले को लेकर अमेरिका और रूस एक बार फिर आमने-सामने आ चुके हैं. क्योंकि रूस शुरू से ही सीरियाई सरकार और ख़ासकर वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद की हिमायत करता रहा है.
केमिकल अटैक के लिए असद की फौज कुसूरवार
इस बार भी बेशक पूरी दुनिया केमिकल अटैक को लेकर असद की फ़ौज को कुसूरवार मान रही हो, मगर रूस सीरियाई राष्ट्रपति असद के साथ ही खड़ा है. सीरियाई टाउन ख़ान शेखाऊन में केमिकल अटैक की इन दर्दनाक तस्वीरों को देखकर वैसे तो दुनिया पहले ही बेचैन हो गई थी. छोटे-छोटे और मासूम बच्चों के तड़पने की इन तस्वीरों ने जैसे हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. इन हमलों के फ़ौरन बाद ही अमेरिका ने साफ़ कर दिया था कि वो इस पर चुप नहीं बैठ सकता. राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से लेकर यूएस स्टेट सेक्रेटरी तक ने ना सिर्फ़ इस हमले की मजम्मत की थी, बल्कि रूस को सीरिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर नए सिरे से सोचने की सलाह भी दे डाली. इसके बाद अमेरिका ने ये हमला कर ये भी जता दिया कि इस बार बात सिर्फ़ मजम्मत तक महदूद नहीं रहेगी. गुरुवार की रात करीब पौने नौ बजे अमेरिका ने ख़ौफ़नाक टोमाहॉक मिसाइलों का मुंह सीरिया की तरफ़ खोल दिया और फिर ये सिलसिला रुक-रुक कर देर तक चलता रहा.
6 से ज़्यादा सीरियाई फ़ौजियों के मारे जाने का दावा
इन मिसाइलों के निशाने पर थी होम्स का सीरियाई एयरबेस जहां से केमिकल हमले के लिए जहाजों के उड़ान भरने का शक था. अंधेरे में चमकती ये रोशनी एकबारगी देखने में खूबसूरत लग सकती है लेकिन ये मिसाइलों की ऐसी चमक है, जिसकी तपिश सिर्फ़ वही महसूस कर सकता है, जो इन्हें अपने आस-पास गिरते हुए देखता है. अब सीरियाई फ़ौज के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. इस हमले के बाद अमेरिका ने जहां छह से ज़्यादा सीरियाई फ़ौजियों के मारे जाने का दावा किया है, वहीं उसने कहा है कि इस हमले से उसने कई एयरक्राफ्ट और फौज के गोदाम में रखे गोला बारूद को नष्ट कर दिया है. सीरिया की बात करें तो, वहां विद्रोहियों के साथ सरकार की पुरानी अदावत है. इसी अदावत में कभी विद्रोही अपनी तमाम हदों से आगे निकल जाते हैं, तो कभी वहां की हुकूमत ये भूल जाती है कि हुक्मरान होने के नाते उनकी भी कुछ ज़िम्मेदारी है. मंगलवार सुबह सीरिया में हुए केमिकल अटैक का वाक्या असल में सीरियाई हुक्मरान यानी वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद के इसी रवैये का सबसे अफ़सोसनाक सुबूत है.
सेरिन गैस से हुई थी सौ से ज्यादा की मौत
सीरिया पर नए सिरे से हमले की ज़मीन उसी वक्त तैयार हो गई थी, जब मंगलवार को दुनिया ने सीरिया में इंसानियत को बेमौत मरते हुए देखा. केमिकल अटैक के बाद ख़ौफ़नाक सेरिन गैस का शिकार बन सौ से ज़्यादा लोग तड़प-तड़प कर मारे गए और इनमें सबसे बुरी हालत उन छोटे-छोटे बच्चों की थी, जो हवा में घुले ज़हर की मार बर्दाश्त ही नहीं कर सके. यही वो तारीख थी, जब अमेरिका ने साफ़ कर दिया था कि वो सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की ज़्यादतियों पर अब और चुप नहीं बैठ सकता. सीरियाई फ़ौज और विद्रोहियों के बीच जंग का सिलसिला नया नहीं है. लेकिन जब से अमेरिका में निज़ाम बदला था, मानों सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के राहत भरे दिन शुरू हो गए थे. वजह ये कि रूस तो पहले से ही खुल कर सीरिया के साथ खड़ा था, जबकि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के साथ भी रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के रिश्ते अच्छे माने जाते हैं. यही वजह है कि अमेरिका लगातार सीरिया में आईएसआईएस के ख़ात्मे को तो अपना टारगेट बता रहा था, लेकिन असद पर उसकी निगाहें अब तक टेढ़ी नहीं हुई थी.
असद को चेतावनी देते हुए कर दिया हमला
इसी खुशफहमी में असद की फ़ौज ने वो कर दिया, जिसने सिवाय रूस के मानों पूरी दुनिया को एकाएक उसके खिलाफ़ ला खड़ा किया, और ये था सीरिया में अपनी ही अवाम पर किया गया केमिकल अटैक. विद्रोहियों को सबक सिखाने के इरादे से सीरियाई फ़ौज ने अब तक नामालूम कितने हमले किए, लेकिन 4 अप्रैल की सुबह साढ़े ग्यारह बजे सीरियाई टाउन खान शेखाऊन में जो कुछ हुआ, वो कोई सोच नहीं सकता था. सेरिन गैस के एक खौफनाक हमले में ढेरों बच्चों समेत सौ से ज़्यादा लोग मारे गए और असद और उसकी हुकूमत एकाएक सबके निशाने पर आ गई. अब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मजबूरी कहें या फिर कुछ और, उन्होंने ना सिर्फ़ असद को चेतावनी दी बल्कि सीरिया पर हमला भी कर दिया. गुरुवार की रात एक के बाद एक 59 टोमाहॉक मिसाइलों से सीरिया में होम्स का फ़ौजी एयरबेस दहल गया. वैसे अमेरिका ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे. यूएस सेक्रेटरी रेक्स टिलेरसन ने जहां दो टूक शब्दों में इस केमिकल अटैक की निंदा की, वहीं रूस को भी असद के साथ देने के मामले पर गंभीरता से सोचने की सलाह दी.
सीरियन पत्रकार ने हमले को बताया ट्रंप की झुंझलाहट
टिलेरसन ने कहा कि असद को अपनी अवाम पर हुकूमत करने का कोई हक नहीं रह गया है. हालांकि अमेरिका के इस हमले के खिलाफ़ भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. मशहूर सीरियन पत्रकार वेल अव्वाद की मानें तो ये ट्रंप के झुंझलाहट की निशानी है, जिसे यूएन सिक्योरिटी काउंसिल यानी सुरक्षा परिषद तक की मंजूरी नहीं है. फिलहाल हालत ये है कि रूस को छोड़कर इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा मुल्क होगा, जो असद के साथ खड़ा हो. यही वजह है कि केमिकल हमले के बाद जहां असद दुनिया के निशाने पर थे, वहीं रुस ने ये कह कर सफ़ाई दी कि सीरियाई फ़ौज ने केमिकल बम नहीं दागे, बल्कि उसका रॉकेट विद्रोहियों के केमिकल गोदाम पर गिरा और इससे तबाही मची. वैसे दुनिया सीरिया में केमिकल अटैक को लेकर चाहे जो कुछ कहे, बशर अल असद भी रुकनेवाले लोगों में नहीं है. उन्होंने इस हमले के बाद भी विद्रोहियों के ठिकानों पर हेमा इलाक़े में जमकर बमबारी की, जिसमें कई शहरियों को भी निशाना बनाए जाने का शक है.
सीरियाई फाइटरजेट्स बन गए कबाड़
एयर स्ट्रिप से लेकर हैंगर तो ख़ैर ज़मींदोज़ हुए ही. छह से ज़्यादा फ़ौजियों की जानें भी गईं. जबकि एयरबेस पर मौजूद सीरिया के ज्यादातर फाइटरजेट्स देखते ही देखते कबाड़ बन गए. यकीनन ये सीरिया और उसकी फौज के लिए एक बड़ा झटका है. गुरुवार की रात सीरियाई आसमान पर चमके इन मौत के परिंदों ने ज़मीन पर ऐसी तबाही मचाई कि अगली सुबह जब सूरज की किरणें धरती तक पहुंची, तब दूर-दूर तक तबाही के निशान बिखरे पड़े थे. अमेरिका की ख़ौफ़नाक टोमाहॉक मिसाइलों के 59 वार ने जहां 6 सीरियाई फ़ौजियों की जान ले ली, वहीं 9 लड़ाकू विमानों को भी हमेशा-हमेशा के लिए कबाड़ में तब्दील कर दिया. सुबह होम्स के सीरियाई एयरबेस से जो तस्वीरें बाहर निकलीं, वो रात की तबाही की कहानी बयान कर रही थी. कई जगहों पर हैंगर के नीचे खड़े हवाई जहाज़ के ऊपर कंक्रीट के हैंगर का मलबा कुछ ऐसा गिरा कि हवाई जहाज खड़े-खड़े कबाड़ गए. और तो और अमेरिकी मिसाइलों के हमले में सीरिया के गोला बारूद के भंडार का एक हिस्सा भी बर्बाद हो गया.
अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर मचाई तबाही
सीरिया के फ़ौजी एयरबेस पर हमले को लेकर कयास तो ख़ैर लगाए जाने लगे थे कि एक रुसी टीवी चैनल ने ऐसी कई तस्वीरों के साथ ये दावा किया कि इस हमले से नौ सीरियाई लड़ाकू जहाज़ तबाह हो गए. कुछ तस्वीरों में रनवे और एयर स्ट्रिप के कुछ इलाक़े भी टूटे हुए नज़र आ रहे थे. अमेरिका ने गुरुवार की रात को सीरिया के पास भूमध्य सागर में तैनात अपने एक जंगी जहाज़ से सीरिया के फ़ौजी एयरबेस को निशाना बनाया था. ट्रंप प्रशासन ने बेशक इन हमलों को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को सबक सिखाने की कार्रवाई बताया हो, जानकारों को मानना है कि इस अमेरिकी हमले से इस इलाक़े में तनाव काफ़ी बढ़ गया है. वैसे सीरिया के मौजूदा हालात के बीच सबसे बड़ी विडंबना ये भी है कि इतने बड़े पैमाने हुए केमिकल अटैक के बावजूद यूएन सिक्योरिटी काउंसिल यानी संयुक्त राष्ट्र संघ का सुरक्षा परिषद इस हमले की जांच पर एक राय नहीं हो सका. ऐसे में ये सवाल अब भी एक राज़ ही है कि आख़िर केमिकल अटैक के पीछे असली गुनहगार कौन है?
आईएस ने भी शुरू किया मौत का खेल
ये और बात है कि दुनिया इस हमले के पीछे सीरिया के राष्ट्रपति को ही कुसूरवार मानती है. सीरियाई सरकार और विद्रोहियों की लड़ाई से सीरिया की आम जनता जूझ ही रही थी. इसी बीच आईएस ने भी मौत का खेल शुरू कर दिया. उसका खामियाजा सीरिया की जनता को उठाना पड़ रहा है. क्या आप यकीन करेंगे कि अब तक गृह युद्ध, बगदादी और दूसरे गुटों के हमलों में लाखों सीरिआई नागरिकों की जानें जा चुकी हैं. सीरिया के लाखों लोग इस वक्त खून के आंसू रो रहे हैं. एक तरफ़ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद अपनी गद्दी किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं, दूसरी तरफ़ बगदादी और लेबनानी हिजबुल्ला गुट के लोग सीरियाई राष्ट्रपति की हुकूमत उखाड़ना चाहते हैं. इस लड़ाई में सीरिया की आम जनता पिस रही है. एक अनुमान के मुताबिक, सीरिया में जारी खूनी संघर्ष में अब तक तीन लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र ने 2013-2014 के जो आंकड़े जारी किए थे, उसके अनुसार तकरीबन 93 हज़ार लोगों की मौत की ख़बर सामने आ चुकी थी और अब ये आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.
केमिकल अटैक के बाद तेज हो गई लड़ाई
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन का कहना है कि सीरिया में हर महीने लोगों की मौत हो रही है. जबकि अब तक एक करोड़ से ज़्यादा बेघर हो चुके हैं. सीरिया में अकेले बगदादी के संगठन आईएस ने हजारों बेगुनाहों को मौत के घाट उतारा है. अब तक सीरिया में रूस भी लगातार हवाई हमले कर असद की गद्दी को बचाना चाहता था. रूसी हवाई हमलों में विद्रोहियों के साथ आम सीरिआई जनता भी शिकार हुई. सीरिया में भूखमरी और मौत के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ये खूनी संघर्ष अगर वक्त रहते नही रुका तो सीरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. कुल मिलाकर केमिकल अटैक के बाद सीरिया की लड़ाई और भी तेज़ हो गई है, और ये कब और कहां जा कर खत्म होगी, फिलहाल कोई नहीं जानता.