scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं शटर उठते ही बजी तालियां, कहीं 3KM लंबी लाइन! शराब पर ऐसे मचा हुड़दंग

कहीं शटर उठते ही बजी तालियां, कहीं 3KM लंबी लाइन! शराब पर ऐसे मचा हुड़दंग

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस दौरान कई चीजों में छूट दी गई है. इसी के तहत कुछ इलाकों में आज शराब की दुकानें खोली गई. लेकिन दुकानों के सामने भारी भीड़ उमड़ गई. कई जगह पर ये कतार 3-3 किलोमीटर तक लंबी थी. राजधानी दिल्ली में तो जोश का ठिकाना नहीं. दुकान खुलते ही लोग शराब के लिए लाइनों में खड़े हो गए और भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लक्ष्मीनगर में शराब खरीदने के लिए तीन किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई. दिल्ली के झील इलाके में भी लोग कई किलोमीटर कतार लगाकर खड़े दिखे. शिवपुरी में हजारों लोग की मौजूदगी से सोशल डिस्टैंसिंग की लक्षमण टूट गई. दिल्ली से सटे नोएडा में शराब दुकान की शटर जैसे ही ऊपर उठी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement