केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया था कि एमआर बंगुर के अस्पताल में दो शवों को साधारण मरीजों के पास ही रखा हुआ है. ये वीडियो कोरोना वायरस से जुड़े अस्पताल के होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो को शूट करने वाले शख्स ने वीडियो में कहा कि कोरोना पीड़ित इस अस्पताल में दो शव पिछले कुछ घंटे से ऐसे ही पड़े हैं, जबकि यहां पास में अन्य मरीज़ मौजूद हैं. आज हल्ला बोल में बहस के दौरान देखें बाबुल सुप्रियो द्वारा ट्वीट किए गए उस वीडियो पर क्या बोले टीएमसी समर्थक तौसीफ खान.